Pappu Yadav News: सुधर जाओ नहीं तो... बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को दी जान से मारने की धमकी
Pappu Yadav News: बिहार के पूर्णिया जिला से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमकी दी है. ये वही गैंग हैं जिसने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी.
Pappu Yadav News: बिहार के पूर्णिया जिला से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने धमकी दी है. ये वही गैंग हैं जिसने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी.
पप्पू यादव को मिली धमकी
पप्पू यादव ने घटना की पूरी जानकारी डीजीपी आलोक राज को दी है. पप्पू यादव ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे ने उन्हें कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है. इसके अलावा पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी को भी शिकायत की है. साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने सांसद को पूरे मामले की लिखित शिकायत पूर्णिया रेंज के आईजी राकेश राठी से करने को कहा है. इधर पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.
दरअसल, पप्पू यादव को सोमवार सुबह लगभग 9:25 बजे धमकी भरा कॉल आया था. कॉल करने वालो ने धमकी देते हुए कहा, लोरेंस बिश्नोई के खिलाफ क्यों बयान देते हो. तुम इस मामले में न पड़ो. हम कर्म और कांड दोनों करते हैं. सभी ठिकानों की जानकारी उसके भाई के पास है. सुधर जाओ नहीं तो आगे देख लेंगे हम. इसके बाद पप्पू यादव को गालियां भी दी जाती है. उनका दावा है जेल में प्रति घंटा एक लाख देकर जैमर बंद करवाकर तुमको कॉल किया जा रहा है लेकिन पप्पू यादव कॉल नहीं उठा रहे.
औकात में रहकर चुपचाप राजनीती करने में ध्यान दो
वही, झारखंड की जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर भी धमकी दी है . उसने लिखा, "जैसे कि कुछ समाचारों पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है कि बीते दिनों. बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (राजेश रंजन) के द्वारा लॉरेंस बिश्नोई भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा ब्यान दिया गया था. मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ कि - पप्पू यादव तुम अपना औकात में रहकर चुपचाप राजनीती करने में ध्यान दो, जायदा इधर उधर तीन पांच करके TRP कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस (RIP) कर देंगे.
लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ लिखा था पोस्ट
बता दें, नेता सिद्द्की की हत्या के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई को ओपन चैलेंज देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था जिसमे उन्होंने लिखा था, " यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.