Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने दी ₹1,159 करोड़ की सौगात, राज्य को मिला पहला केबल सस्पेंशन पुल

Bihar News: बिहार को नीतीश कुमार की बड़ी सौगात! ₹1,159 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, पुनपुन नदी पर राज्य का पहला केबल सस्पेंशन पुल बना। जानें पूरी खबर।

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने दी ₹1,159 करोड़ की सौगात, राज्य को मिला पहला केबल सस्पेंशन पुल
X
By Ragib Asim

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना जिले में ₹1,159.84 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इस मौके पर उन्होंने एक अनोखी सौगात भी दी, बिहार का पहला केबल सस्पेंशन पुल, जिसे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लक्ष्मण झूला की तर्ज पर बनाया गया है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी और बिजेंद्र प्रसाद यादव समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

राज्य का पहला केबल सस्पेंशन पुल
पुनपुन नदी पर बने इस खास केबल सस्पेंशन पुल को तैयार करने में ₹82.99 करोड़ की लागत आई है। इस पुल के शुरू होने से न सिर्फ यातायात में सुविधा मिलेगी बल्कि यह बिहार के पर्यटन के लिए भी एक नई पहचान बनाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनपुन और पटना रिंग रोड को जोड़ने वाली सड़क और पालीगंज के उलर सूर्य मंदिर में पर्यटन सुविधाओं समेत 17 अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
बिजली और पर्यटन में भी नई शुरुआत
कार्यक्रम में सिर्फ सड़क और पुल ही नहीं, बल्कि बिजली और पर्यटन से जुड़ी कई योजनाओं की भी शुरुआत की गई। बिजली क्षेत्र की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसमें पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाना और नई पावर लाइनें बिछाना शामिल है। इस पर कुल ₹129.52 करोड़ खर्च हुए हैं। पर्यटन विभाग की 4 परियोजनाओं को भी हरी झंडी मिली, जिनसे बिहार में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
लाभार्थियों ने जताया आभार
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी संख्या में पेंशन लाभार्थियों और ‘जीविका दीदियों’ से मुलाकात की। पेंशन पाने वालों ने मुफ्त बिजली की सुविधा को सराहते हुए कहा कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। वहीं, ‘जीविका दीदियों’ ने महिलाओं को सशक्त बनाने और बैंकों से कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराने के लिए सरकार का धन्यवाद किया।
बिहार के लिए विकास की राह
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं बिहार को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगी। सड़क और पुल से आम लोगों को सुगम आवागमन मिलेगा, बिजली परियोजनाओं से गाँव-गाँव रोशन होंगे और पर्यटन परियोजनाओं से राज्य को नई पहचान मिलेगी।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story