Begin typing your search above and press return to search.

NIA Raid in Bihar : अवैध हथियार नेटवर्क पर NIA का बड़ा प्रहार : बिहार से दो तस्कर गिरफ्तार, देशव्यापी रैकेट का भंडाफोड़...

NIA Raid in Bihar : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अवैध हथियार और गोला-बारूद तस्करी के एक बड़े और संगठित नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की।

NIA Raid in Bihar : अवैध हथियार नेटवर्क पर NIA का बड़ा प्रहार : बिहार से दो तस्कर गिरफ्तार, देशव्यापी रैकेट का भंडाफोड़...
X
By UMA

NIA Raid in Bihar : पटना/शेखपुरा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अवैध हथियार और गोला-बारूद तस्करी के एक बड़े और संगठित नेटवर्क पर कार्रवाई करते हुए बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुल 22 ठिकानों पर छापेमारी की। इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 2 आरोपी बिहार से पकड़े गए हैं।

NIA Raid in Bihar : एजेंसी ने पटना से शशि कुमार और शेखपुरा के भदौस गाँव से गुड्डू सिंह उर्फ रविरंजन को हिरासत में लिया है। वहीं, हरियाणा के कुरुक्षेत्र से विजय कालरा और कुश कालरा को भी पकड़ा गया है।

बड़े अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा : ब्रेजा कार जब्त

NIA की जाँच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि ये सभी गिरफ्तार आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे। यह गिरोह हरियाणा से अवैध गोला-बारूद की तस्करी शुरू कर उसे उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के अन्य राज्यों में आपूर्ति करता था। यह नेटवर्क कई राज्यों में सक्रिय था और बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद-बिक्री में शामिल था।

शेखपुरा के भदौस गाँव में, नई दिल्ली और पटना से आई NIA की टीम ने स्थानीय STF और सिरारी थाना पुलिस की मदद से रविरंजन को गुप्त छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया। टीम ने उसके पास से एक सफेद ब्रेजा कार भी जब्त की, जिसे तस्करी के कार्यों में उपयोग किए जाने की आशंका है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद, रविरंजन को आगे की पूछताछ के लिए देर रात ही दिल्ली ले जाया गया।

पहले भी था आर्म्स एक्ट का आरोपी

गिरफ्तार आरोपी गुड्डू सिंह उर्फ रविरंजन का आपराधिक इतिहास रहा है। सिरारी थाना अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि रविरंजन पर पहले से ही आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है और वह जमानत पर बाहर था। मिली जानकारी के अनुसार, यह गिरफ्तारी केवल अवैध हथियार तस्करी तक सीमित नहीं है, बल्कि इस मामले के तार संभावित आतंकी नेटवर्क तक भी पहुँच सकते हैं, जिसकी विस्तृत जाँच NIA कर रही है।

Next Story