Neet Paper Leak 2024: बिहार नीट पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, परीक्षा के दिन पहले मिला क्वेश्चन पेपर, जांच के लिए SIT गठित
Neet Paper Leak 2024:
Neet Paper Leak 2024: बिहार। 5 मई रविवार को देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं से एक NEET UG 2024 की परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसमे परीक्षा के पेपर लीक की शिकायतें आयी है. नीट पेपर लीक केस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है गिरफ्तार छात्र ने परीक्षा के एक दिन पहले प्रश्न पत्र मिलने की बात कही है.
नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में पटना पुलिस अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है इनमें से गिरफ्तार आयुष से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है गिरफ्तार आयुष ने बताया कि 5 मई को नीट की परीक्षा थी लेकिन परीक्षा के एक दिन पहले ही उसे और अन्य छात्रों को प्रश्न पत्र दे दिया गया था. साथ ही उसके उत्तर रटवाये गए थे.
बता दे नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में 5 मई को पटना के शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज हुई थी. जिसके बाद से इस मामले में पटना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. तो वही इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जिसमें दो डीएसपी रैंक के ऑफिसर और 6 इंस्पेक्टर हैं.