Muzaffarpur Murder Case: दादा करते थे बैड टच, परेशान पोती ने यूट्यूब देखकर रची हत्या की साजिश, प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट
Muzaffarpur Murder Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहाँ एक नाबालिग पोती ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर अपने बुजुर्ग दादा की बेरहमी से ह्त्या कर दी.

Muzaffarpur Murder Case: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहाँ एक नाबालिग पोती ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर अपने बुजुर्ग दादा की बेरहमी से ह्त्या कर दी. पोती ने पहले दादा की पहले ईंट से सिर पर वार किया और उसके बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी. '
क्या है मामला
पूरा मामला, मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी का है. 13 - 14 जनवरी की रात में मलीबाड़ी रोड पानदेव राम गली में स्थित एक मकान में 65 वर्षीय बुजुर्ग कौशल किशोर गुप्ता की किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू गोदकर एवं ईंट से कुचलकर हत्या कर दी थी. मंगलवार की सुबह में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामलें की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.
मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के अनुश्रवण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. मामले का खुलासा करते हुए नगर एसडीपीओ वन सीमा देवी ने इस हत्याकांड को लेकर हैरान करने वाली बातें बताईं.
पोती ने की थी दादा की ह्त्या
मुजफ्फरपुर (नगर) अनुमंडल पुलिस अधिकारी-एक सीमा देवी ने बताया, कि मृतक के पोती ने ही प्रेमी के साथ मिलकर उसकी ह्त्या की थी. पहले तो उसकी पोती बात छिपाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब उसके फ़ोन के डिटेल निकाले गए तो पता चला उसने ही वारदात को अंजाम दिया है. पोती में अपना गुनाह कबुल किया है. उसने बताया अपने प्रेमी के साथ मिलाकर दादा की ह्त्या की. दोनों नाबालिग एक साथ कोचिंग में पढ़ते हैं.
दादा करते थे बैड टच
पूछताछ में पता चला बुजुर्ग दादा अक्सर अपनी पोती को गंदी-गंदी गालियां देते थे. उसने कई बार बैड टच भी किया था. जिससे वह बहुत परेशान थी और फिर आखिरकार अपने प्रेमी संग मिलकर रास्ते से अपने दादा को हटाने का प्लान बनाया. उसने यू ट्यूब से मदद ली और मर्डर का तरीका सीखा. फिर योजना अनुसार सोमवार की देर रात उसने ने अपने घर वालों के खाने में नींद की गोली मिला दी. जब सब सो गए तो दादा के कमरे में जाकर उनकी हत्या कर दी.
आरोपी नाबलिग ने वारदात के दौरान कहीं फिंगरप्रिंट न आए इसके लिए उन्होंने सर्जिकल ग्लव्स पहना इतना ही नहीं घर से सभी सदस्यों के फ़ोन भी गायब कर दिए गए थे. जिससे किसी को शक न हो सके. इस वारदात मे उसके प्रेमी का दोस्त भी शामिल था. घटना में शामिल सभी आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने पोती, पोती के प्रेमी और उसके दोस्त को कुढ़नी थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.