Bihar Crime News: छात्र की बेरहमी से हत्या... आंखें निकालीं- नाखून उखाड़े, फिर एसिड से जलाया चेहरा, रोंगटे खड़े कर देगी ये वारदात
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक छात्र का पहले अपहरण किया गया. उसके बाद उसकी बेरहमी से ह्त्या की गयी. उसके पैर के नाखून उखाड़ लिए गए इतना ही नहीं दोनों आंखें भी निकाल ली गईं.

Bihar Crime News
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक छात्र का पहले अपहरण किया गया. उसके बाद उसकी बेरहमी से ह्त्या की गयी. उसके पैर के नाखून उखाड़ लिए गए इतना ही नहीं दोनों आंखें भी निकाल ली गईं. छात्र का शव बूढ़ी गंडक नदी से मिला है.
यह मामला मोतीपुर के कोदरिया बूढ़ी गंडक नदी का है. मृतक की पहचान अभिषेक कुमार(21) के रूप में हुई है. जो पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर के रानीपट्टी गांव का रहने वाला था. अभिषेक कुमार अहियापुर में पढ़ाई करता था. वो अहियापुर में किराए का कमरा लेकर रहता था. 23 जून की रात से अभिषेक कुमार लापता था. घर वालों का उससे संपर्क नहीं पा रहा था. जिसके बाद 24 जून को अभिषेक कुमार के पिता ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया.
इसी बीच बुधवार को मोतीपुर के कोदरिया घाट पर बुढ़ी गंडक नदी में उपलाता हुआ शव मिला. शव् मिलते ही हड़कंप मच गया. शव बेहद दयनीय स्थिति में था. उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई थी. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. शव के पैर के नाखून उखाड़ लिए गए. इतना ही नहीं दोनों आंखें भी निकाल ली गईं थी. साथ ही सबूत मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाला गया था. ताकि पहचान न हो सके.
शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच म जुट गयी जांच के लिए अभिषेक के परिजन को बुलाया गया. उसके कपड़े व शारीरिक बनावट से शव की पहचान लापता अभिषेक कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
इधर, पिता के शिकायत पर अभिषेक के दोस्त आयुष (24) और उसके घर वालों समेत 12 लोगों हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी के चचेरे चाचा रवि रंजन (24) को गिरफ्तार किया गया है. अभिषेक कुमार के पिता ने बताया कि 23 जून की रात 9:30 में मेरी उससे बात हुई थी तब तक सब सही था. वो रात में आयुष उसे पार्टी में लेकर गया था. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला था. आयुष ने कुछ माह पहले अभिषेक होटल खोलने के लिए 5 लाख रुपए उधार लिए थे. उस पैसे से उसने चाय सुट्टा और हुक्का बार खोला था. बाद में वो अभिषेक को पैसे नहीं लौटा रहा था. जिसके बाद आयुष ने अभिषेक का अपहरण किया और हत्या कर दी.फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
