Muzaffarpur MP Ajay Nishad: लोकसभा सांसद अजय निषाद कांग्रेस में हुए शामिल, BJP पर लगाया छल का आरोप
Muzaffarpur MP Ajay Nishad: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद (MP Ajay Nishad) पार्टी छोड़ते हैं कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
Muzaffarpur MP Ajay Nishad: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) से पहले बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद (MP Ajay Nishad) पार्टी छोड़ते हैं कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, आज 2 अप्रेल को अजय निषाद ने भाजपा पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी पर छल का आरोप लगाया है. अजय निषाद ने अपने सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा टैग करते हुए लिखा "आदरणीय जेपी नड्डा जी, भाजपा के द्वारा छल किए जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं."
इधर भाजपा से इस्तीफा देने के तुरंत बाद लोकसभा सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस पर अजय निषाद ने एक्स पर लिखा "आज की सदस्यता ग्रहण की है अगर आलाकमान का आदेश हुआ तो जनता के अदालत में आऊँगा"
बता दें मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से अजय निषाद को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. जिससे वो नाराज चल रहे थे. जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी है. मंगलवार सुबह उन्होंने अपने नाम से "मोदी का परिवार" टैग हटा दिया था.