Begin typing your search above and press return to search.

Muzaffarpur Fire News: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा! शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Muzaffarpur Fire News: बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र में शॉर्ट-सर्किट से भीषण आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Muzaffarpur Fire News: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा! शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
X
By Ragib Asim

Muzaffarpur Fire News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है, जहां आग की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 स्थित गेना साह के घर में हुई, जहां अचानक लगी भीषण आग ने पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस के अनुसार, यह आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी बताई जा रही है।

शॉर्ट-सर्किट से मचा हाहाकार
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात गेना साह के घर में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि घर के अंदर मौजूद लोगों को निकलने का मौका तक नहीं मिला। इस हादसे में परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रशासन और पुलिस मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी की। फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसी परिवारों ने बताया कि बिजली का तार शॉर्ट होने के बाद चिंगारी ने पूरे कमरे को अपनी लपटों में घेर लिया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट को मुख्य कारण माना जा रहा है, लेकिन जांच टीमें यह भी पता लगा रही हैं कि कहीं घर में कोई ज्वलनशील पदार्थ तो मौजूद नहीं था जिससे आग इतनी तेजी से फैली।
स्थानीय लोगों में मातम
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। जिला प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं और रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा गया है।


Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story