Begin typing your search above and press return to search.

Muzaffarpur Cyber Fraud: मातम में बदली छठ की खुशियां, प्रोफेसर से 25 लाख की ठगी, शिकायत दर्ज कराते हुए लगा झटका....हो गई मौत

Muzaffarpur Cyber Fraud: बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराने गए प्रोफेसर की मौत हो गई.

Muzaffarpur Cyber Fraud: मातम में बदली छठ की खुशियां, प्रोफेसर से 25 लाख की ठगी, शिकायत दर्ज कराते हुए लगा झटका....हो गई मौत
X
By Anjali Vaishnav

Muzaffarpur Cyber Fraud: बिहार में जहां एक तरफ छठ का उत्साह देखा जा रहा है वहीं एक ओर ठगी की एक खबर ने परिवार की खुशियां छिन ली, रिटायर्ड प्रोफेसर के खाते से 25 लाख रुपये की ठगी हुई थी, ठगी का मामला दर्ज कराने प्रोफेसर थाने पहुंच जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

दरअसल पूरा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रहने वाले पूसा एग्रीकल्चर के रिटायर्ड प्रोफेसर के पंजाब नेशनल बैंक के खाते से पांच-पांच लाख कर के पूरे 25 लाख ठगों ने निकाल लिए, घटना 23 अक्टूबर को हुई, जिसके बाद घबराए प्रोफेसर ने घटना की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टस पर की जिसके बाद दूसरे दिन मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे. थाने पहुंचकर रिटायर्ड प्रोफेसर पत्र लिखने लगे इसी बीच 25 लाख की ठगी का सदमा इतना हावी हो गया कि शिकायत पत्र लिखते-लिखते ही प्रोफेसर की मौत हो गई, शिकायत पत्र भी अधुरा रह गया.

शिकायत पत्र में लिखी थी ये बात

खाते से 25 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज कराने थाने गए प्रोफेसर ने अपने शिकायत पत्र में आधी ही बात लिख पाए थे इसके आगे का राज उनके साथ ही चला गया, प्रोफेसर शिकायत करते हुए ठगी की पूरी घटना का जिक्र करना चाहते थे, उन्होने अपने शिकायत पत्र पर लिखा था कि “सूचित करना है कि मेरे खाता से 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई है। 22 अक्टूबर को व्हाट्सएप पर एक अंजान नंबर से एपीके फाइल आई, जिसे मैंने पीएनबी मोबाइल एप समझकर अपनी जानकारी भर दी…” इसके आगे की शिकायत लिखने से पहले प्रोफेसर से सदमा बर्दाश्त नहीं हो पाया और थाने में ही हार्ट अटैक आ गया.

हार्ट अटैक आने के बाद प्रोफेसर गिर पड़े जिसके बाद आनन- फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके बाद रेफर कर जूरन छपरा के प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई.

बहन ने कही ये बात

प्रोफेसर की बहन डॉ. मंजू जो एक जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ है उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि भाई बैंकिंग एप इंस्टाल करना चाहते होंगे इसी बीच किसी अंजान नंबर से मैसेज आया होगा और फोन हैंग हो गया होगा और एक-एक कर खाते से लगभग 25 लाख रुपये पार हो गए होंगे, बहन में बताया कि ये भाई के रिटायरमेंट की जमापुंजी थी.

सावधान रहने की जरूरत

लगातार देश में ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं से रही हैं. लगातार ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है, NPG.NEWS आग्रह करता है कि किसी भी अंजान नंबर से आए मैसेज को बिना सोचे समझे न ओपन करें न किसी से OTP शेयर करें न हीं अपमी कोई पर्सनल जानकारी डालें.

Next Story