Muzaffarpur Crime News: झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म! 7 महीने की प्रेग्नेंट महिला के साथ किया गैंगरेप… गिरफ्तारी के बाद खुले और कारनामे
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक शर्मसार कर देने मामला सामने आया है. यहाँ झाड़-फूंक के नाम पर गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है. महिला 7 महीने की गर्भवती है. उसके साथ एक बार नहीं कई बार रेप किया गया है.

Muzaffarpur Crime News
Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक शर्मसार कर देने मामला सामने आया है. यहाँ झाड़-फूंक के नाम पर गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म किया गया है. महिला 7 महीने की गर्भवती है. उसके साथ एक बार नहीं कई बार रेप किया गया है.
झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म
जानकारी के मुताबिक़, मामला शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मडेरा गांव का है. 25 साल की पीड़ित महिला 7 महीने की गर्भवती थी. उसे भूत का डर सताता था. वह अक्सर रात में नींद से जागकर चीखने लगती थी. जिसके बाद उसका ससुर उसे इलाज के लिए मधेरा गांव में रहने वाले एक तांत्रिक शिवशंकर साह के पास लेकर गया. लेकिन तांत्रिक शिवशंकर साह का इरादा कुछ और ही था.
तांत्रिक ने ससुर को बाहर बैठा दिया और महिला को अंदर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसने महिला को डरा धमका कर उसके साथ गन्दा काम किया. उसने महिला को इस बारे में किसी को न बताने की धमकी दी. महिला ने डर के चलते किसी को यह बात नहीं बताई. कुछ दिन उसके तबियत फिर गयी. परिवार वाले उसे फिर तांत्रिक के पास लेकर और तांत्रिक फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.
ऐसे हुआ खुलासा
अगली बार पति फिर महिला को इलाज के लिए तांत्रिक के पास लेकर गया. उसने पति को बांसवारी में बैठा दिया और महिला को अंदर ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया. इस बार महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ गयी. उसे रक्तस्राव होने लगा जिसके बाद महिला को तुरंत इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बार महिला ने अपने साथ हुई आपबीती के बारे में परिवार वालो को बता दिया. जिसे सुन परिजनों के होश उड़ गए. साथ ही उसने बताया कि उसके दो साथी ने भी दुष्कर्म किया है.
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. शिकायत के बाद शिवायपट्टी पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और केस दर्ज कर आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया. बाकी दोनों आरोपियों की तालश जारी है. थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने गुनाह कबूल किया है. आरोपी पहले भी कई महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है
