Motihari Fire News: बिहार के मोतिहारी में घर में लगी आग, एक ही परिवार के 7 लोग झुलसे, 3 की मौत
Motihari Fire News: बिहार में मोतिहारी के घोड़ासहन स्टेट बैंक के पास एक घर में भयानक आग लग गई। आग में घर में सो रहे एक ही परिवार के सात लोग बुरी तरह झुलस गए।
Motihari Fire News: बिहार में मोतिहारी के घोड़ासहन स्टेट बैंक के पास एक घर में भयानक आग लग गई। आग में घर में सो रहे एक ही परिवार के सात लोग बुरी तरह झुलस गए। इसमें तीन की मौत हो गई है। महादेवा निवासी सुबोध पंडित के घर में आग लग गई है। इस आग से झुलसे सुबोध पंडित और उनकी पत्नी ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई। मरने वालों में सुबोध का बेटा पतोहू और बेटी शामिल हैं। सुबोध काठमांडू में बिजनेस का काम करता है। शनिवार की सुबह सभी लोग परिवार सहित काठमांडू जाने वाले थे। लेकिन, उससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए।
किरायेदार ने घर के ग्राउंड फ्लोर में गोदाम बनवा रखा था। इस गोदाम में प्लास्टिक की कुर्सियां रखी हुई थीं। बताया जा रहा है कि आग लगने की घटना बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। फायर ब्रिगेड को इस घटना की जानकारी दी गई। आनन-फानन में पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। घटना स्थल पर एसडीओ, डीएसपी समेत अन्य अधिकारी कैंप कर रहे हैं। यह घटना देर रात की है।
इस माह 9 नवंबर को मोतिहारी के पखनहिया गांव में आग लगने से करीब दो दर्जन लोग पूरी तरह से झुलस गए थे। इस हादसे के बाद पूरे इलाके मे हड़कंप मच गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पखनहिया के वार्ड नम्बर 2 में स्थित अच्छे लाल साह के आवासीय घर में गैस सिलेंडर लीक हो रहा था जिसके बाद सिलेंडर को घर से बाहर निकाल दिया गया। फिर कुछ देर बाद सिलेंडर को वापस घर में ले जाकर गैस जलाई गई। इसके बाद आग लग गई। धीरे-धीरे यह आग पूरे घर में फैल गई और यह दर्दनाक हादसा हुआ।