Mokama murder case: पहले गोली मारी, फिर गाड़ी चढ़ाई गई, चश्मदीद ने बताई ऐसी कहानी कि रोंगटे खड़े हो जाएं
Mokama murder case: मोकामा में गुरुवार को हुए दुलारचंद यादव मर्डर केस ने पूरे बिहार को हिला दिया है। लालू यादव के करीबी रहे बाहुबली दुलारचंद की हत्या ...

Mokama murder case: मोकामा में गुरुवार को हुए दुलारचंद यादव मर्डर केस ने पूरे बिहार को हिला दिया है। लालू यादव के करीबी रहे बाहुबली दुलारचंद की हत्या उस वक्त हुई जब वे जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के प्रचार में शामिल थे। चश्मदीद के मुताबिक पहले दुलारचंद को पैर में गोली मारी गई, वो सड़क पर गिरे, फिर अनंत सिंह की थार उनके ऊपर चढ़ा दी गई। इस बयान ने पूरे मामले को और भी संगीन बना दिया है।
चश्मदीद का बयान: मुझे पानी में फेंक दिया गया
एक चश्मदीद ने बताया हम दादा के साथ रोड शो में थे। सामने से अनंत सिंह का काफिला आया। पहले गाली-गलौज हुई, फिर गोली चली। दादा को पैर में गोली लगी, वो नीचे गिरे। इसके बाद गाड़ी से उन्हें रौंद दिया गया। जब मैंने रोकने की कोशिश की तो मुझे पानी में फेंक दिया। ये बयान पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है और जांच टीम ने इसे प्रमुख गवाह के रूप में लिया है।
शव यात्रा में भी बवाल, पुलिस ने संभाली स्थिति
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम पूरा हुआ। इसके बाद जब शव यात्रा निकली तो फिर तनाव फैल गया। बसावनचक और खुशहालचक के बीच गोलीबारी और पत्थरबाजी हुई। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और मोकामा फिलहाल पुलिस छावनी में बदल गया है।
कौन थे दुलारचंद यादव
दुलारचंद यादव आरजेडी के पुराने नेता थे और टाल इलाके में उनका दबदबा रहा है। वे लंबे समय तक लालू यादव के करीबी रहे। इस बार वे जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। उन पर कई पुराने आपराधिक मुकदमे भी दर्ज थे, लेकिन स्थानीय लोग उन्हें “टाल का पंच” के नाम से जानते थे।
पुलिस की जांच जारी
पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। “दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद हिंसा हुई। दुलारचंद को पैर में गोली लगी थी, गाड़ी चढ़ाने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या था।” फिलहाल अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजा है।
