Begin typing your search above and press return to search.

Lalu Prasad Yadav: पूर्व CM लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पढ़ाया हिंदी, कहा: PM के पसंदीदा शब्द मंगलसूत्र, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान..."

Lalu Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री को हिंदी का पाठ पढ़ाया है.

Lalu Prasad Yadav: पूर्व CM लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पढ़ाया हिंदी, कहा: PM के पसंदीदा शब्द मंगलसूत्र, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान...
X
By Neha Yadav

Lalu Prasad Yadav: बिहार में लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है. नेता एक दूसरे पर तीखे वार करने से ज़रा भी पीछे नहीं हटते. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री को हिंदी का पाठ पढ़ाया है.

लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री को पढाई हिंदी

लालू प्रसाद यादव ने हिंदी भाषा की शब्दावली पढ़ाई है. उन्होंने एक्स पर लिखा "हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं.

ये हैं PM के 𝐟𝐚𝐯𝐨𝐮𝐫𝐢𝐭𝐞 शब्द

प्रधानमंत्री के पसंदीदा शब्दों को लिस्ट बताते हुए लालू प्रसाद ने लिखा "देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा, सबसे (𝐟𝐚𝐯𝐨𝐮𝐫𝐢𝐭𝐞) शब्द हैं:- पाकिस्तान, श्मशान, क़ब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस..लालू ने कहा ये लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवे चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं."

प्रधानमंत्री भूल गए हिंदी के कुछ शब्द

इतना ही नहीं लालू यादव का कहना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदी के कुछ शब्द भूल चुके हैं. इसे लेकर उन्होंने लिखा ";नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए है."

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story