KK Pathak News: केके पाठक ने नहीं बदला स्कूल का समय, शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश पत्र निकला फर्जी
KK Pathak News: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का मामला सुर्ख़ियों में है. सरकारी स्कूलों के समय को लेकर विवाद जारी है. इसी बीच शिक्षा विभाग के ओर से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर फर्जी आदेश पत्र वायरल हो गया.
KK Pathak News: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का मामला सुर्ख़ियों में है. सरकारी स्कूलों के समय को लेकर विवाद जारी है. इसी बीच शिक्षा विभाग के ओर से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर फर्जी आदेश पत्र वायरल हो गया.
जानकारी के मुताबिक़, यह आदेश पत्र 28 फरवरी को जारी किया गया था. जारी फर्जी पत्र में कहा गया कि बच्चे सुबह दस से चार बजे तक स्कूल में रहेंगे. वहीँ शिक्षक सुबह 9.45 बजे स्कूल आएंगे। और शाम 4.15 बजे चले जाएंगे. आदेश पत्र में कहा गया है कि शनिवार को दोपहर दो बजे स्कूलों की छुट्टी होगी। इतना ही नहीं पत्र पर विभाग के माध्यमिक निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव का हस्ताक्षर भी किया गया है. यह पत्र जारी होते ही वायरल हो गया.
इस वायरल पत्र के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बुधवार शाम वीडियो कॉन्फ्रंसिंग पर जिलों के पदाधिकारियों से इस पत्र को लेकर चर्चा की. जिसमें उन्होंने कहा जारी पत्र फर्जी है जिसपर ध्यान न दें. वही इसके सम्बद्ध में माध्यमिक निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की एक अलग से आदेश जारी किया गया. जिसमे पत्र को फर्जी बताया गया है.