Begin typing your search above and press return to search.

Kishanganj Murder News: सनकी ससुर और देवर की खौफनाक वारदात, अवैध संबंध बनाने से किया इंकार, तो बहू और पोती को उतारा मौत के घाट....

Kishanganj Murder News: बिहार के किशनगंज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ विधवा महिला और उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. ह्त्या करने वाला कोई और नहीं उसके ससुर और देवर ही है.

Kishanganj Murder News: सनकी ससुर और देवर की खौफनाक वारदात, अवैध संबंध बनाने से किया इंकार,
X

Kishanganj Murder News

By Neha Yadav

Kishanganj Murder News: बिहार के किशनगंज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ विधवा महिला और उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. ह्त्या करने वाला कोई और नहीं उसके ससुर और देवर ही है. उन्होंने धारदार हथियार से दोनों का गला रेत दिया.

महिला और उसकी डेढ़ साल की बेटी की हत्या

जानकारी के मुताबिक़, घटना किशनगंज जिले के पोठिया थाना अंतर्गत तैयबपुर के तेली बस्ती गांव की है. 23 वर्षीय विधवा महिला अंसरी बेगम और उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी राहत प्रवीन, 3 साल के बेटे, अपने ससुर फारुक आलम (55) , देवर एहसान आलम (19) और सास के साथ रहती थी. 2 साल पहले उसके पति की मौत हो गयी थी. बुधवार की रात किसी ने बेरहमी से ह्त्या कर दी थी. किसी ने धारदार हथियार से गला रेतकर दोनों को जान लेली थी.

घटना की जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह पोठिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए भेजा गया. वहीँ शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए किशनगंज SP सागर कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे. इस मामले की जांच के लिए किशनगंज SP सागर कुमार ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया. इसके बाद घटना की जांच पड़ताल शुरू की गई.

देवर और ससुर ने ली जान

शक के आधार पर एसआईटी ने सास-ससुर और मृतका के देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जांच में पता चला ह्त्या करने वाले और कोई नहीं बल्कि ससुर फारुक आलम और देवर एहसान आलम ही है. दोनों ने अपना गुनाह कबुल किया.

महिला के साथ बनाना चाहते थे अवैध संबंध

आरोपी ससुर लंबे समय से अपनी विधवा बहू अंसरी बेगम के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था. आरोपी एहसान आलम शादी के लिए दबाव बना रहा था. दोनों बार बार शादी के लिए मृतका अंसरी बेगम पर दबाव बना रहे थे. लेकिंन मृतका बार बार उनके प्रस्तावों को ठुकरा रही थी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर महिला की ह्त्या की साजिश रची. साजिश के तहत बुधवार रात जब महिला अपनी मासूम बेटी के साथ एक कमरे में सोई थी यब दोनों ने चिकन काटने वाले चाकू से उसे और उसकी बेटी को मार डाला. और कमरे को अंदर से बंद कर वेंटिलेटर के सहारे भाग निकले.

मामले को लेकर एसपी सागर कुमार ने बताया कि घटनास्थल से खून से सना कागज भी बरामद किया गया है. स्पीडी ट्रायल चलाकर दोनों आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी. दोनों आरोपियों को जल्द सजा दिलवाई जाएगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story