Begin typing your search above and press return to search.

Khan Sir Wife Controversy: घूंघट पर सियासत! खान सर की पत्नी के घूंघट पर मचा बवाल, BJP विधायक बोले- पत्नी को सार्वजनिक रूप से दिखाओ

Khan Sir Wife Controversy:खान सर की पत्नी के घूँघट पर बवाल हो गया है. बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल(BJP MLA Haribhushan Bachhaul) ने घूँघट पर कड़ी टिपण्णी कर दी है.

Khan Sir Wife Controversy: घूंघट पर सियासत! खान सर की पत्नी के घूंघट पर मचा बवाल,
X

Khan Sir Wife Controversy

By Neha Yadav

Khan Sir Wife News: देशभर में चर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर(Khan Sir) की शादी हो गयी है. खान सर ने चुपके से शादी की लेकिन रिसेप्शन पार्टी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया. रिसेप्शन के दौरान उनकी पत्नी घूंघट में ही रही. पर अब बिहार में खान सर की पत्नी के घूँघट पर बवाल हो गया है. बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल(BJP MLA Haribhushan Bachhaul) ने घूँघट पर कड़ी टिपण्णी कर दी है.

विधायक हरिभूषण ने घूंघट में पर निशाना साधा

बिहार के मधुबनी जिले से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खान सर की पत्नी के घूंघट में पर निशाना साधते हुए बड़ा ही विवादित बयान दिया है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा, खान सर पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, छात्रों को ज्ञान बांटते हैं, लेकिन उनके समारोह में उनकी धार्मिक सोच साफ दिखी. पत्नी का चेहरा न दिखाना और घूंघट में रखना उनकी इस्लामिक सोच का प्रदर्शन है. इस्लाम में महिलाओं को अधिकार नहीं दिए जाते और वही सोच इस कार्यक्रम में दिखाई दी.

विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आगे कहा, "जब खान सर ने लोगों को निमंत्रण देकर भोज में बुलाया, तो उन्हें अपनी पत्नी को भी सार्वजनिक रूप से लोगों को दिखाना चाहिए. लोग उनके रंग-रूप को भी देखना चाहते थे. आधुनिक भारत में अगर आप रिसेप्शन करते हैं, भोज खिलाते हैं तो लोग जाते हैं. यह लोग परिवार और पत्नी को भी देखते हैं.

खान सर पर ठगी का आरोप

उन्होंने खान सर पर ठगी का आरोप लगाते हुए कहा, "बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, डींगे हांकते हैं और लोगों को ठगते भी हैं पढ़ाई के नाम पर, गुमराह भी करते हैं. राजनीतिक तौर से भी बयानबाजी करते हैं. उनका सोच झलकता है उसी शादी में. खान सर को बताना चाहिए था, पत्नी कहां की हैं, क्या करती हैं, वो अपनी पत्नी को अभी भी पूरा अधिकार नहीं दे रहे हैं तो वो लोगों को क्या पढ़ाएंगे?’ लगता है कि वो अपनी पत्नी की पहचान छिपा रहे हैं."

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग विधायक के विचारों से सहमत हैं. वहीँ कुछ लोग खान सर का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि अब तक इस पर खान सर की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

बता दें, खान सर ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए परिवार के सदस्यों के बीच ही सादे तरीके से शादी की. उसके बाद उन्होंने अपने शादी की जानकारी दी. उन्होंने बेहद सादगी से शादी कर ली. फिर अपने लाइव क्लास में अपनी शादी का खुलासा किया. शादी उन्होंने भले चुपके से की. परिवार के दस से 15 लोगों के बीच हुआ था. लेकिन रिसेप्शन बड़े धूम धाम से किया. 2 जून को रिसेप्शन का आयोजन किया गया था.

कौन है खान सर की पत्नी

खान सर की पत्नी का नाम एएस खान है. एएस खान मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के झगरहवा बर गांव की रहने वाली हैं. सीवान के नगर थाना क्षेत्र स्थित झगरहवा बर इलाके की एएस खान रहने वाली है. ICSE बोर्ड से स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की है. एएस खान एक सरकारी अधिकारी हैं. हालांकि की इसकी पुष्टि नहीं हुई है. एएस खान खान सर की मां की बहुत खास है. बता दें कि, खान सर का नानिहाल भी सिवान जिले में ही है. एएस की खूबसूरती की बात करें तो वो किसी से कम नहीं है. रिसेप्शन में एएस लाल कढ़ाईदार लहंगे और पारंपरिक घूंघट में नजर आईं. जिसमे वो बेहद खूबसूरत नजर आयी. वहीँ उनकी शालीनता, सादगी और सौम्य व्यवहार ने लोगों का दिल जीत लिया. वो काफी मैच्योर और विनम्र स्वभाव की महिला है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story