Khan Sir Wife A S Khan: कौन हैं खान सर की दुल्हनिया? क्या है फैमिली बैकग्राउंड? जानिए उनका पूरा परिचय
Khan Sir Wife A S Khan: इन दिनों देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में शुमार और जाने-माने टीचर खान सर(Khan Sir) की शादी इन दिनों चर्चा में हैं. खान सर ने चुपके से शादी कर ली. ऐसे में हर कोई यह जानें चाहता है आखिर खान सर की दुलहनिया है कौन है और क्या करती है तो चलिए जानते हैं खान सर की दुलहनिया के बारे में...

Khan Sir Wife AS Khan
Khan Sir Wife A S Khan: इन दिनों देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षकों में शुमार और जाने-माने टीचर खान सर(Khan Sir) की शादी इन दिनों चर्चा में हैं. खान सर ने चुपके से शादी कर ली. लेकिन सोमवार को खान सर ने पहली बार अपनी पत्नी को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराया.
खान सर ने चुपके से की शादी
दरअसल, खान सर ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए परिवार के सदस्यों के बीच ही सादे तरीके से शादी की. उसके बाद उन्होंने अपने शादी की जानकारी दी. उन्होंने बेहद सादगी से शादी कर ली. फिर अपने लाइव क्लास में अपनी शादी का खुलासा किया. शादी उन्होंने भले चुपके से की. परिवार के दस से 15 लोगों के बीच हुआ था. लेकिन रिसेप्शन बड़े धूम धाम से किया. 2 जून को रिसेप्शन का आयोजन किया गया था.
जबकि 6 जून को छात्रों के लिए भोज का आयोजन किया है. खान सर के जिसमे राजनीति, फिल्म, शिक्षा और प्रशासन जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस रिसेप्शन पार्टी में लगभग 5000 लोगों ने हिस्सा लिया. शिक्षा जगत से लेकर राजनीति से जुड़े लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. पूरी रिसेप्शन पार्टी के दौरान खान सर की दुलहनिया घूँघट में थी. हालांकि वो मुस्कुराती हुई नजर आईं. ऐसे में हर कोई यह जानें चाहता है आखिर खान सर की दुलहनिया है कौन है और क्या करती है तो चलिए जानते हैं खान सर की दुलहनिया के बारे में...
कौन है खान सर की दुलहनिया
खान सर की पत्नी का नाम एएस खान है. एएस खान मूल रूप से बिहार के सिवान जिले के झगरहवा बर गांव की रहने वाली हैं. सीवान के नगर थाना क्षेत्र स्थित झगरहवा बर इलाके की एएस खान रहने वाली है. ICSE बोर्ड से स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की है. एएस खान एक सरकारी अधिकारी हैं. हालांकि की इसकी पुष्टि नहीं हुई है. एएस खान खान सर की मां की बहुत खास है. बता दें कि, खान सर का नानिहाल भी सिवान जिले में ही है. एएस की खूबसूरती की बात करें तो वो किसी से कम नहीं है. रिसेप्शन में एएस लाल कढ़ाईदार लहंगे और पारंपरिक घूंघट में नजर आईं. जिसमे वो बेहद खूबसूरत नजर आयी. वहीँ उनकी शालीनता, सादगी और सौम्य व्यवहार ने लोगों का दिल जीत लिया. वो काफी मैच्योर और विनम्र स्वभाव की महिला है.
देश के फेमस टीचर हैं खान सर
बता दें, खान सर देश के फेमस टीचर हैं. वो अपने पढ़ाने के खास तरीके और कम फीस लेने के लिए जाने जाते हैं. उनकी कोचिंग संस्था का नाम 'खान GS रिसर्च सेंटर' है, जो पटना और दिल्ली में है. खान सर का जन्म 1992 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सैनिक परिवार में हुआ है. खान सर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई यूपी के देवरिया के परमार मिशन स्कूल से की. 12वीं उन्होंने हिंदी मीडियम स्कूल से की है. खान सर ने साइंस से ग्रेजुएशन किया है. इसके बाद उन्होंने प्रयागराज के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जहां से उन्होंने MSc की पढ़ाई की. साथ ही भूगोल में मास्टर ऑफ आर्ट्स (एमए) भी किया. खान सर ने अपने करियर की शुरुआत केवल छह छात्रों को पढ़ाने से की लेकिन धीरे धीरे उनके पढ़ाने के तरीके ने सबका दिल जीत लिया. उनकी कक्षाओं में सैकड़ों छात्र आने लगे. उन्होंने 2019 में YouTube चैनल भी शुरू किया. जहाँ से उनकी लोकप्रियता बढ़ी. उनके 23 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. जटिल चीजों को भी सरल शब्दों में समझाते हैं, इस वजह से वो छात्रों के पसंदीदा टीचर हैं.
