Begin typing your search above and press return to search.

JDU Candidates List 2025: JDU की दूसरी लिस्ट जारी, राजद के बागी चेतन आनंद को मिला टिकट, जमा खान और सुमित सिंह भी शामिल, पांच प्वाइंट में जानें पूरा समीकरण

JDU Candidates List 2025: जनता दल यूनाइटेड ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कुल 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए। इस लिस्ट में राजद के बागी चेतन आनंद, बसपा से आए जमा खान और निर्दलीय सुमित सिंह को भी टिकट दिया गया है।

JDU Candidates List 2025: JDU की दूसरी लिस्ट जारी, राजद के बागी चेतन आनंद को मिला टिकट, जमा खान और सुमित सिंह भी शामिल, पांच प्वाइंट में जानें पूरा समीकरण
X
By Ragib Asim

JDU Candidates List 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 44 सीटों के नाम शामिल हैं। पहली लिस्ट में बुधवार को 57 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इस तरह जेडीयू ने अपने सभी 101 उम्मीदवारों की पूरी सूची जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 13 विधायकों पर दोबारा भरोसा जताया है, जबकि कई सीटों पर नए चेहरे उतारे गए हैं। इनमें कुछ नाम राजनीतिक रूप से चौंकाने वाले हैं जैसे राजद के बागी चेतन आनंद और निर्दलीय विधायक सुमित सिंह।

बीजेपी से मिलीं चार नई सीटें

जेडीयू की इस लिस्ट की सबसे बड़ी बात यह है कि चार सीटें अब भाजपा से जेडीयू के खाते में आई हैं। इनमें कहलगांव, काराकाट, जोकीहाट और धमदाहा शामिल हैं। कहलगांव सीट से पार्टी ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सदानंद सिंह के बेटे सुभानंद मुकेश को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट 2020 में बीजेपी के पास थी, जहां से विधायक पवन यादव का टिकट काटा गया है।
काराकाट से महाबली सिंह और जोकीहाट से मंजर आलम को टिकट मिला है। ये दोनों सीटें 2020 में बीजेपी ने लड़ी थीं, लेकिन हार मिली थी काराकाट पर भाकपा (माले) और जोकीहाट में एआईएमआईएम ने जीत दर्ज की थी।
पुराने चेहरों पर भरोसा, 22 उम्मीदवार रिपीट
दूसरी लिस्ट में जेडीयू ने 22 उम्मीदवारों को फिर से मौका दिया है। ये वही चेहरे हैं जिन्होंने 2020 में भी जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इसके अलावा 18 सीटों पर नए चेहरों को उतारा गया है।
विधायक गोपाल मंडल का टिकट कटा
जेडीयू ने इस बार अपने विवादित और चर्चित विधायक गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है। वे भागलपुर की गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक थे। पार्टी ने कहा कि इस सीट पर नई छवि और साफ उम्मीदवार उतारना जरूरी था। हालांकि, जेडीयू ने अपनी इस लिस्ट में कुल 15 विधायकों को फिर मौका दिया है इनमें 13 मौजूदा जेडीयू विधायक, एक बसपा से आए और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं।
बसपा से आए मंत्री जमा खान को फिर मौका
इस लिस्ट में जमा खान का नाम भी शामिल है वे 2020 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे, बाद में जेडीयू में शामिल होकर नीतीश सरकार में मंत्री बने। जमा खान ने पिछले चुनाव में बीजेपी के बृज किशोर बिंद को 25 हजार वोटों से हराया था। पार्टी ने उन्हें फिर से मैदान में उतारा है, क्योंकि वे नीतीश कैबिनेट के एकमात्र मुस्लिम मंत्री थे। 2020 में जेडीयू ने 10 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन कोई जीत नहीं पाया था।
चेतन आनंद और सुमित सिंह को भी टिकट
चकाई सीट (जमुई): 2020 में राजद की सावित्री देवी को हारने वाले निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को जेडीयू उम्मीदवार बनाया गया हैं।
शिवहर सीट: राजद के आनंद मोहन और लवली आनंद के बेटे बागी चेतन आनंद को जेडीयू ने टिकट दिया है।
यह कदम जेडीयू की उस रणनीति को दिखाता है जिसमें वह विपक्ष के नाराज चेहरों को अपने पाले में लाकर सीट समीकरण मजबूत कर रही है।
जेडीयू के किन विधायकों को दोबारा मौका
जेडीयू ने इस लिस्ट में अपने कई मौजूदा विधायकों को दोबारा मैदान में उतारा है धीरेंद्र प्रताप सिंह (वाल्मीकिनगर), शालिनी मिश्रा (केसरिया), सुधांशु शेखर (हरलाखी), मीणा कामत (बाबूबरही), शीला मंडल (फुलपरास), अनिरुद्ध यादव (निर्मली), रामविलास कामत (पिपरा), विजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल), लेशी सिंह (धमदाहा), ललित नारायण मंडल (सुल्तानगंज), जयंत राज (अमरपुर), मनोज यादव (बेलहर), पंकज मिश्रा (रून्नीसैदपुर) और विजय सिंह निषाद (बरारी) शामिल हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story