Begin typing your search above and press return to search.

JDU MLA Gopal Mandal Video: विधायक जी का अश्लील डांस, महिला आर्टिस्ट के गाल पर चिपकाया नोट, बोले - मैं रोज चुम्मा भी लेता हूं...

JDU MLA Gopal Mandal Video: जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने आपत्तिजनक डांस और विवादित टिप्पणी के कारण चर्चा में आ गए हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

JDU MLA Gopal Mandal Video: विधायक जी का अश्लील डांस, महिला आर्टिस्ट के गाल पर चिपकाया नोट, बोले - मैं रोज चुम्मा भी लेता हूं...
X
By Neha Yadav

JDU MLA Gopal Mandal Video: बिहार की राजनीति हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है. इसी बीच एक बार फिर राज्य की राजनीति में हलचल मच गयी है. वजह है जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल. जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने आपत्तिजनक डांस और विवादित टिप्पणी के कारण चर्चा में आ गए हैं.

जदयू विधायक का वीडियो वायरल

दरअसल भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा से जदयू विधायक गोपाल मंडल नवगछिया में होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में वो एक महिला कलाकार के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वो महिला का हाथ पकड़कर डांस करने की कोशिश करते हैं. इसके बाद वो हाथ में पैसे न देकर महिला के गाल पर नोट चिपका देते हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

बोले - मैं रोज चुम्मा लेता हूं

वीडियो वायरल होने पर विधायक गोपाल मंडल ने सफाई दी. गोपाल मंडल ने कहा, मैं एक कलाकार हूं. नेता होने के साथ-साथ अभिनेता भी हूं. मैं रोज चुम्मा लेता हूं. बच्ची को आगे बढ़ाने के लिए चुम्मा ले ही लिया, तो क्या हुआ. हम चुम्मा लेते रहते हैं. कभी इसको, तो कभी उसको. जितना वायरल करना है कर दो. हमें कोई दिक़्क़त नहीं है. मैंने बच्ची को चुम्मा दिया और उसका उत्साह बढ़ाया.

वहीँ, अब विधायक गोपाल मंडल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो होली मिलन समारोह के दूसरे दिन के दूसरे दिन का है. कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक छैला बिहारी अपनी प्रस्तुति दे रहे थे. इस दौरान जदयू विधायक गोपाल मंडल मंच पर एक माइक लेकर आए. फिर ‘पानी में बुनका बुनकेय छै, भौजी…’ गाकर नाचने लगे.

इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहते हैं ‘ मैं डांस करता हूं और मेरा डांस वायरल कर दिया जाता है, ताकि मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे.’

विपक्षी पार्टी ने साधा निशाना

JDU विधायक गोपाल मंडल के मंच से गाने और नाचने से बिहार की राजनीती में बवाल मच गया है. विधानसभा में भी जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टीने इस वीडियो को लेकर कार्रवाई की मांग की है. पूर्व सांसद व भाजपा नेता अनिल कुमार यादव ने कहा,"गोपाल मंडल जी, आप विधायक हैं या भोजपुरी फिल्म के आइटम सांग डांसर?


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story