Begin typing your search above and press return to search.

बिहार चुनाव से ठीक पहले! JDU ने इन 11 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित; इन मामलों में पाए गए थे दोषी, देखें लिस्ट

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से ठीक पहले आज जेडीयू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी के इन ग्यारह नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है।

बिहार चुनाव से ठीक पहले! JDU ने इन 11 नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित; इन मामलों में पाए गए थे दोषी, देखें लिस्ट
X

Bihar Election 2025

By Ashish Kumar Goswami

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनता दल (यूनाइटेड) ने संगठन के भीतर बगावत पर बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने JDU के अपने 11 नेताओं को निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि, यह कार्रवाई पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक आचरण और अनुशासन के विरुद्ध काम किए जाने पर की गई है। इसके लिए बकायदा जेडीयू के प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें इन नेताओं को पार्टी से निलंबित करते हुए निष्कासन का आदेश जारी हुआ है।

निष्कासित नेताओं की सूची

जिन नेताओं पर कार्रवाई की गई है, उनमें कई दिग्गज नाम जैसे- शैलेश कुमार, पूर्व मंत्री (जमालपुर, मुंगेर), संजय प्रसाद, पूर्व विधायक (चकाई, जमुई), श्याम बहादुर सिंह, पूर्व एमएलसी (बड़हरिया, सीवान), रणविजय सिंह (बड़हरा, भोजपुर), सुदर्शन कुमार (बरबीघा, शेखपुरा), अमर कुमार सिंह (साहेबपुर कमाल, बेगूसराय), आसमा परवीन (महुआ, वैशाली), लव कुमार (नवीनगर, औरंगाबाद), आशा सुमन (कदवा, कटिहार) दिव्यांशु भारद्वाज (मोतिहारी, पूर्वी चंपारण), विवेक शुक्ला (जीरादेई, सीवान) शामिल हैं।

जेडीयू ने कहा कि, इन सभी नेताओं ने पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय या अन्य रूप से चुनाव मैदान में उतरकर संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाया है। पार्टी ने साफ चेतावनी दी है कि अनुशासनहीनता और बगावत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दो चरणों में होगा चुनाव

आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। जिसमें पहला चरण 6 नवंबर, दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा वहीं मतगणना 14 नवंबर को होगी। एनडीए गठबंधन ने सीट बंटवारे के तहत जेडीयू और बीजेपी को 101-101 सीटें, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6-6 सीटें दी हैं। सभी दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं। जिसके बाद आज जेडीयू ने ये बड़ी कार्रवाई की है, जिससे बिहार की सियासत में हड़कंप मचा दिया है।

सीटों पर स्थिति और मुकाबला

बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है पहले चरण में 57 और दूसरे चरण में 44 सीटों पर। दिलचस्प बात यह है कि, 2020 के चुनाव में जेडीयू के जितने 43 विधायक जीते थे उनमें से 23 विधायक पहले चरण वाली सीटों से विजेता बने थे। पहले चरण में होने वाले मतदान के दौरान जेडीयू की 36 सीटों पर आरजेडी से सीधी टक्कर है, जबकि 13 सीटों पर कांग्रेस से मुकाबला होगा।

इसके अलावा 7 सीटों पर जेडीयू का सामना सीपीआई (माले) से और 2 सीटों पर वीआईपी से होगा। वहीं, राज्य की अन्य सीटों पर आरजेडी और बीजेपी के बीच 23 मुकाबले, कांग्रेस और बीजेपी के बीच 13, एलजेपी (रामविलास) की 10 सीटों पर आरजेडी से भिड़ंत, भाकपा-माले की 5 सीटों पर बीजेपी से लड़ाई और वीआईपी पार्टी की 4 सीटों पर बीजेपी से मुकाबला होगा।

Next Story