Begin typing your search above and press return to search.
Jamui Train Accident: बिहार के जमुई में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी डिरेल, 8 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात बाधित
Jamui Train Accident: बिहार के जमुई में बरुआ नदी पुल पर बड़ा रेल हादसा। सीमेंट लदी मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 नदी में गिरे। कई ट्रेनें प्रभावित।

Jamui Train Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात बड़ा रेल हादसा हो गया। Indian Railways के आसनसोल मंडल में लाहाबोन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच एक सीमेंट लदी मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 3 डिब्बे बरुआ नदी पुल से नीचे गिर गए। हादसा 27 दिसंबर की रात करीब 11:25 बजे हुआ, जब मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी। जानकारी के अनुसार पुल के पास अचानक तेज आवाज सुनाई दी जिसके बाद डिब्बे डिरेल हो गए।
राहत-बचाव कार्य जारी, ART मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) को मौके पर भेजा गया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, रेल पुलिस और RPF घटनास्थल पर मौजूद हैं। डिब्बों को हटाने और ट्रैक बहाल करने का काम लगातार चल रहा है। प्राथमिक तौर पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Jamui, Bihar: Following the derailment of a goods train from Jasidih to Jhajha, railway officials from the Asansol division are heading to the site. pic.twitter.com/7HElNTXHOI
— IANS (@ians_india) December 28, 2025
रेल परिचालन ठप, कई ट्रेनें प्रभावित
हादसे के बाद जसीडीह–झाझा रेलखंड की दोनों लाइनों पर परिचालन पूरी तरह रोक दिया गया है। कई पैसेंजर और मालगाड़ियां रास्ते में ही रोक दी गईं। 13331 धनबाद–पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है जबकि 13332 पटना–धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस को गया, कोडरमा और गोमो के रास्ते डायवर्ट कर धनबाद भेजा गया।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं: 8250423803, 9332062170, 7654517819, 9046239255, 9046239257, 9046239218। रेलवे का कहना है कि ट्रैक बहाली के बाद परिचालन सामान्य करने का काम किया जा रहा है।
Next Story
