Jamui Hindu sangathan attack: एक बार फिर हिंदू संगठन पर हमला, इलाके में इंटरनेट सेवा किया गया बंद
Jamui Hindu Sangathan attack: बिहार में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान हिंदू स्वाभिमान संगठन पर हमला कर दिया गया, हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, अफवाह फैलने की आशंका से इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है.

Jamui Hindu Sangathan attack:बिहार के जमुई जिले में असामाजिक तत्वों ने हिंदू स्वाभिमान संगठन के सदस्यों पर हमला कर दिया, यह घटना पुलिस के सामने हुई, जिसमें नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार और संगठन की महिला संयोजिका सहित दर्जन भर लोग जख्मी हो गए. जमुई में दो पक्षों में तनाव के बाद एक दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को हिंदू स्वाभिमान संगठन की तरफ से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया था, इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में असामाजिक तत्व वहां पहुंचे और संगठन के सदस्यों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.
पुलिस की मौजूदगी के बावजूद हुआ हमला
हिंदू स्वाभिमान संगठन पर हुए हमले में पुलिस की मौजूदगी भी फेल हो गई, उप मुख्य पार्षद नीतीश कुमार के मुताबिक, असामाजिक तत्वों ने संगठन की महिला संयोजिका खुशबू कुमारी की गाड़ी को घेर लिया और जमकर पत्थरबाजी की, इतना ही नहीं, हमलावरों ने महिला संयोजिका को बंधक भी बना लिया.
उप मुख्य पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप
नीतीश कुमार ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ की सुरक्षा की जिम्मेदारी झाझा थाने के अपर निरीक्षक नंदन राय को दी गई थी, हालांकि, मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन असामाजिक तत्वों की ओर से किए गए हमले और रोड़ेबाजी के बाद पुलिस खुद अपनी जान बचाकर भागती नजर आई.
8 लोगों को किया गया गिरफ्तार
झाझा SDPO राजेश कुमार ने बताया कि पथराव और हमले के मामले में अबतक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना के विरोध में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने एक दिन का व्यापार बंद रखने का आह्वान किया है. लक्ष्मीपुर के व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया
रविवार देर रात तक जिले के DM अभिलाषा शर्मा और SP मदन कुमार आंनद ने भी हालात का जायजा लिया है. झाझा SDPO राजेश कुमार ने बताया, 'हमले के बाद दो समुदाय के बीच तनाव है, वहीं सोशल मीडिया की जरिए अफवाह न फैले इसे लेकर इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है.