Begin typing your search above and press return to search.

Jamui Chachi Bhatija Love Story: रिश्ते फिर हुए शर्मसार! चाची को भतीजे से हो गया प्यार, पति के सामने ही कर ली शादी, देखिये वीडियो

Jamui Chachi Bhatija Love Story: इन दिनों सास -दामाद, ससुर-बहू की लव स्टोरी के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई से सामने आया है. जहाँ एक महिला को अपने भतीजे से ही प्यार हो गया.

Jamui Chachi Bhatija Love Story: रिश्ते फिर हुए शर्मसार! चाची को भतीजे से हो गया प्यार
X

Jamui Chachi Bhatija Love Story

By Neha Yadav

Jamui Chachi Bhatija Love Story: इन दिनों सास -दामाद, ससुर-बहू की लव स्टोरी के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. अब ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई से सामने आया है. जहाँ एक महिला को अपने भतीजे से ही प्यार हो गया. और प्यार का ऐसा नशा चढ़ा कि अपने पति की मौजूदगी में भतीजे से दूसरी शादी कर ली.

मामला सदर थाना क्षेत्र के सिकहरिया गांव की है. गांव के विशाल दुबे की शादी 2021 में आयुषी से हुई थी. आयुषी पटना के राजीव नगर की रहने वाली है.दोनों की एक बेटी भी है जो 4 साल की है. 24 वर्षीय आयुषी कुमारी को अपने पति के भतीजे सचिन से प्यार हो गया. दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था. सचिन घर के पड़ोस में ही रहता था. जिस वजह से दोनों का काफी मिलना जुलना होता था. दोनों अक्सर मोबाइल पर बातें किया करते थे.

इसकी खबर पति को भी लग गयी थी. जिस वजह से आयदिन घर में विवाद होता था. आयुषी पर धीरे - धीरे महिला को प्यार का ऐसा जुनून चढ़ा कि कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी. तलाक की प्रकिया में समय था जब तक वह पूरी होती उससे पहले ही आयुषी अपने प्रेमी के साथ भाग गयी. और अपनी नन्ही बेटी को भी पति के पास छोड़ दिया.

इतना ही नहीं घर से भागने के पांच दिन बाद लौट कर उसने अपने प्रेमी भतीजे से गांव के ही मंदिर में शादी रचा ली. महिला ने पति की मौजूदगी में प्रेमी के साथ सात फेरे लिए और एक दूसरे के हो गए. उसने कहा, उसकी बेटी अपने बायोलॉजिकल पिता के पास ही रहेगी और वह अब सचिन के साथ ही जिंदगी बिताएगी. अब सचिन ही उसका पति है. उसने आगे कहा विशाल उसे प्रताड़ित करता था इसलिए उसे भतीजे सचिन से प्यार हो गया. अब दोनों साथ ही रहेंगे.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story