Jamui Chachi and Bhatija Shadi: एक और चाची-भतीजे की लव स्टोरी, पति को छोड़ भतीजे से रचाई शादी, 3 बच्चों की मां है महिला
Jamui Chachi and Bhatija Shadi: जमुई से ही एक ऐसा ही लव स्टोरी सामने आया है. यहाँ भी एक चाची अपने तीन बच्चों को लेकर अपने भतीजे के साथ भाग गयी.

Jamui Chachi and Bhatija Shadi
Jamui Chachi and Bhatija Shadi: कहा जाता है सास -दामाद, ससुर-बहू, लिहाज और पर्दे वाला होता है. तो वहीँ चाची- भतीजे ,मामी भांजे का रिश्ता मां बेटे जैसा होता है. लेकिन आजकल सभी रिश्ते की मर्यादा तार तार हो गयी है. आज कल सास -दामाद, ससुर-बहू की लव स्टोरी के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
इन दिनों में बिहार के जमुई का चाची और भतीजे का लव स्टोरी काफी चर्चे में है. आयुषी नाम की महिला को अपने भतीजे सचिन दुबे से प्यार हो गया. और फिर लवर भतीजे 'सचिन दुबे' से शादी भी कर ली. जिसके वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है. यह मामला अभी शांत हुआ नहीं था. तो वहीँ अब जमुई से ही एक ऐसा ही लव स्टोरी सामने आया है. यहाँ भी एक चाची अपने तीन बच्चों को लेकर अपने भतीजे के साथ भाग गयी.
एक और चाची भतीजे के साथ भागी
यह मामला टाउन थाना क्षेत्र के भाटचक गांव का है. महिला का नाम मालती देवी है जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. गिद्धौर थाना क्षेत्र के मोहाली गढ़ की रहने वाली मालती की शादी 7 साल पहले भाटचक निवासी सावन कुमार उर्फ कमांडो से हुई थी. एक गैराज में मिस्त्री का काम करता है. दोनों के तीन बच्चे भी हैं. जिनकी उम्र पांच वर्ष, तीन वर्ष और दो वर्ष है. दोनों दम्पति के बीच सब सही चल रहा था. इसी बीच महिला का प्रेम प्रसंग घर के सामने रहने वाले भतीजे दीपक कुमार से चलने लगा.
पिछले 3 साल से महिला का अपने ही परिवार के भतीजे दीपक कुमार(22) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दीपक आईटीआई का छात्र और बीए पास है. चाची- भतीजा के रिश्ता की वजह से किसी को शक भी नहीं हुआ. दोनों पर प्यार का ऐसा नशा इस कदर चढ़ा कि रिश्ते के मर्यादा भी न रखी और भागकर शादी कर ली.
मंदिर में की शादी
दोनों साथ भागने का प्लान बनाया. मंगलवार को महिला ने कहा वो मायके जा रही और ऐसा कहकर बच्चों को लेकर चली गई. वहीँ, दीपक पिता से कोलकाता नौकरी पर जाने की बात कहकर घर से गया था. दोनों साथ में भागकर देवघर चले गए. वहां दोनों ने गुरुवार को शादी कर ली. इतना ही नहीं दोनों ने सिंदूर देते हुए वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी कर दिया. दोनों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. उनका कहना है उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है. अगर कुछ होता है तो इसके लिए लड़की के माता-पिता जिम्मेदार होंगे.
इधर, घटना के बाद से महिला के पति का रो-रोकर बुरा हाल है. इसकी शिकायत पुलिस से गयी है. बताया जा रहा है महिला अपने साथ गहने और नगद भी लेकर गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चाची-भतीजे की शादी का यह वीडियो अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शादी का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.