Jammu Kashmir Accident News: जम्मू - कश्मीर में बिहार के 8 मजदूरों की मौत, 300 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो
Jammu Kashmir Accident News: बिहार से दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क हादसा हो गया. जिससे वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 10 की मौत हो गयी. जिसमे से 8 मजदूर बिहार के हैं.
Jammu Kashmir Accident News: बिहार से दर्दनाक खबर सामने आ रही है. जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क हादसा हो गया. जिससे वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 10 की मौत हो गयी. जिसमे से 8 मजदूर बिहार के हैं.
300 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन
जानकारी के मुताबिक़, यह घटना कश्मीर के एनएच 44 रामबन के समीप गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे की है. जम्मू से एक बोलेरो में 10 लोग सवार होकर श्री नगर जा रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी व पानी के चलते बोलेरो का नियंत्रण बिगड़ा और फिसलकर राष्ट्रीय राजमार्ग से करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस घटना में ड्राइवर समते सभी की मौके पर मौत हो गयी.
ओवरलोडिंग की वजह से हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ( RDRF) के जवान मौके पर पहुंचे और सभी का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है हादसा तेज गति और ओवरलोडिंग की वजह से हुआ है. बोलेरो में केवल आठ लोगों की बैठने की जगह थी लेकिन इसमें दस लोग सवार थे.
बिहार के आठ मजदुर की मौत
हादसे में सभी मृतकों की पहचान कर ली गयी है. सभी रोजगार के लिए कश्मीर में रहते थे. ये सभी मजदुर किसी काम से श्रीनगर जा रहे थे. वाहन चालक कश्मीर का निवासी है. संदीप बिन सिसवा बाजार यूपी का निवासी है. वहीँ आठ मृतक बिहार के बगहा के रहने वाले हैं. मृतकों में चार पिपरासी प्रखंड के हैं. एक भैरोंगंज का थाना ,एक सिरसिया नौरंगिया थाना एवं एक व्यक्ति कैलाश नगर का निवासी है. ये सभी रिश्तेदार हैं. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने की है. घटना से गाँव में शोक का माहौल है.
प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
इस दुखद घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है.