IAS Transfer News: कई IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी
Bihar Me 4 IAS Ka Tabadala: पटना: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही तबादले और पोस्टिंग की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में राज्य की नीतीश सरकार ने 4 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं किनका कहां किया गया तबादला और कौन सी नई जिम्मेदारी दी गई है।

IAS Transfer News
Bihar Me 4 IAS Ka Tabadala: पटना: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही तबादले और पोस्टिंग की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी कड़ी में राज्य की नीतीश सरकार ने 4 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं किनका कहां किया गया तबादला और कौन सी नई जिम्मेदारी दी गई है।
4 IAS अधिकारियों का तबादला
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बिहार के जिन 4 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें कंवल तनुज, डॉ जितेंद्र गुप्ता , कृष्णा चंद्र गुप्ता और निशांत सिहारा का नाम शामिल है।
2010 बैच के IAS कंवल तनुज को योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। इससे पहले कंवल तनुज लघु जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
2013 बैच के IAS डॉ जितेंद्र गुप्ता को वित्त विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। इससे पहले डॉ जितेंद्र गुप्ता बिहार राज्य योजना पार्षद के संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
2023 बैच के IAS कृष्णा चंद्र गुप्ता को गृह विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि कृष्णा चंद्र गुप्ता हाल ही में ट्रेनिंग पास करके आए हैं।
सामान्य प्रशासन में योगदान देने के बाद नियुक्ति का इंतजार कर रहे 2022 बैच के निशांत सिहारा का इंतजार अब खत्म हो गया है। निशांत सिहारा को सामान्य प्रशासन विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी बनाया गया है।
इसी के साथ ही भारतीय वन सेवा के 2007 बैच के आलोक कुमार ने श्रम संसाधन विभाग में सचिव के पद से त्याग पत्र दे दिया था। जिसके बाद उनकी वापसी पर्यावरण विभाग में हो गई है।
