IAS Pratyaya Amrit: आईएएस प्रत्यय अमृत बने बिहार के नए गृह सचिव, आदेश जारी
IAS Pratyaya Amrit: चुनाव आयोग (Election Commission) ने वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रत्यय अमृत (IAS Pratyaya Amrit) को बिहार के गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.
IAS Pratyaya Amrit: चुनाव आयोग (Election Commission) ने वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रत्यय अमृत (IAS Pratyaya Amrit) को बिहार के गृह विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार निर्वाचन आयोग के आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. आईएएस प्रत्यय अमृत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. प्रत्यय अमृत आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके है. वे ऊर्जा विभाग के भी बड़े अधिकारी रह चुके हैं. साथ ही प्रत्यय अमृत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी बताए जाते हैं.
बता दें निर्वाचन आयोग के आदेश पर बीते दिनों बिहार समेत छह राज्यों में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव हटाए गए थे. जिसमे बिहार के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ हटा दिए गए थे.