Begin typing your search above and press return to search.

IAS Pratiksha Singh News: कौन हैं आईएएस प्रतीक्षा सिंह, क्यों हो रहे हैं इस महिला अधिकारी के चर्चे, जानिये उनके बारे में

IAS Pratiksha Singh News: बिहार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का दूसरे राज्यों में जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आईएएस अधिकारी प्रतीक्षा सिंह(IAS Pratiksha Singh) भी बिहार छोडकर जा चुकी है.

IAS Pratiksha Singh News: कौन हैं आईएएस प्रतीक्षा सिंह, क्यों हो रहे हैं इस महिला अधिकारी के चर्चे, जानिये उनके बारे में
X
By Neha Yadav

IAS Pratiksha Singh News: इन दिनों बिहार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का दूसरे राज्यों में जाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में एक और आईएएस बिहार छोड़कर जा चुकी हैं. आईएएस अधिकारी प्रतीक्षा सिंह(IAS Pratiksha Singh) भी बिहार छोडकर जा चुकी है.

दरअसल, आईएएस प्रतीक्षा सिंह ने अपना कैडर चेंज करा लिया है. आईएएस प्रतीक्षा सिंह बिहार कैडर से बदलकर उत्तर प्रदेश कैडर करवा लिया है. आईएएस बक्सर जिले में एडीएम (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) के पद पर तैनात थी. वे फिलहाल ट्रेनिंग में पर थीं. लेकिंन अब वो बिहार को छोड़कर उत्तर प्रदेश चली गयी है. भारत सरकार ने अब प्रतीक्षा सिंह का ट्रांसफर कर दिया है. यह बदलाव 'इंटर स्टेट कैडर चेंज' के तहत हुआ है.

मिली जानकारी के मुताबिक़, महिला आईएएस अधिकारी प्रतीक्षा सिंह अपने पारिवारिक करने के कारण राज्य बदला है. उनके पति दिनेश चतुर्वेदी यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. उनके पति यूपी में काम कर रहे थे. वहीँ आईएएस बिहार में अपनी सेवाएं दे रही थीं. जिसके कारण वो अपनी पारिवार की जिम्मेदारियां नहीं निभा पा रहीं थीं. इसलिए उन्होंने कैडर बदलने का अनुरोध किया था. सरकार ने उनकी मांग को मानते हुए 'इंटर स्टेट कैडर चेंज' के तहत उनका ट्रांसफर कर दिया है.

कौन है आईएएस प्रतीक्षा सिंह

बता दें, आईएएस प्रतीक्षा सिंह बिहार कैडर की 2023 बैच की अधिकारी हैं. प्रतीक्षा सिंह मूल रूप से प्रयागराज से हैं. उनका पूरा परिवार गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहता है. उनके पिता प्रेम बहादुर सिंह टीचर हैं. वहीँ उनकी मां नीलम सिंह गृहिणी हैं. प्रतीक्षा सिंह बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनना चाहती थी. उन्होंने साल 2019 में भूगोल में एमए किया. उसके बाद यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं. पहले प्रयास में तो प्रतीक्षा सिंह को सफलता नहीं मिली. उसके बाद उन्होंने 2020 में प्रतीक्षा सिंह ने पीसीएस परीक्षा पास की थी. जिसमे उन्हें सातवीं रैंक मिला. उनकी पोस्टिंग डिप्टी कलेक्टर के रूप में हुई. इसके साथ ही वो यूपीएससी की तैयारी करती रही. साल 2022 में उन्होंने फिर से परीक्षा दी और 52वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की. उस दौरान प्रतीक्षा सिंह एसडीएम के पद पर तैनात थी. उन्हें बिहार कैडर की 2023 बैच मिला.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story