Begin typing your search above and press return to search.

IAS Brajesh Mehrotra Biography in Hindi: ब्रजेश मेहरोत्रा बने बिहार के चीफ सिकरेट्री, जानिये उनके बारे में

IAS Brajesh Mehrotra Biography in Hindi: साल 1989 बैच के आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा बिहार के विभिन्न विभागों में तैनात रहे हैं।

IAS Brajesh Mehrotra Biography in Hindi: ब्रजेश मेहरोत्रा बने बिहार के चीफ सिकरेट्री, जानिये उनके बारे में
X
By Sandeep Kumar

IAS Brajesh Mehrotra Biography in Hindi: पटना। आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा को बिहार का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। बिहार सरकार ने आज शाम इसका आदेश जारी कर दिया। चीफ सिकरेट्री आमिर सुबहानी के वीआरएस लेने के बाद बिहार सरकार ने मेहरोत्रा को चीफ सिकरेट्री बनाने का फैसला किया है।

वैसे, आमिर सुबहानी 30 अप्रैल को रिटायर्ड होने वाले थे। लेकिन उन्होंने पहले ही वीआरएस ले लिया। उन्होंने वीआरएस के लिए अप्लाई किया और सीएम नीतिश कुमार ने उसे मंजूर कर लिया। सुबहानी को किसी बोर्ड या निगम में पोस्ट रिटायरमेंट पोस्टिंग देने की चर्चा है। उधर, नए मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे इस वक्त अपर मुख्य सचिव राजस्व, भूमि सुधार, संसदीय और सामान्य प्रशासन विभाग संभाल रहे थे।

जानिये उनके बारे में...

बता दें, ब्रजेश मेहरोत्रा का भी कम दिनों का ही कार्यकाल रहेगा। ब्रजेश महरोत्रा अगस्त 2024 में रिटायर होने वाले हैं। साल 1989 बैच के आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा बिहार के विभिन्न विभागों में तैनात रहे हैं। अपर मुख्य सचिव के रूप में भी उन्होंने विभिन्न विभागों में सेवाएं दी हैं। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वस्त अधिकारियों में ब्रजेश मेहरोत्रा की पहचान है। उनके प्रशासनिक कौशल और दक्षता की वजह से उन्हें बिहार का मुख्य सचिव बनाया गया है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story