Begin typing your search above and press return to search.

विधायक हॉर्स-ट्रेडिंग मामले की जांच तेज..लाई डिटेक्शन टेस्ट की तैयारी कर रहीं EOW, इन विधायकों की बढ़ेगी मुश्किलें

बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल एक बार फिर बढ़ गई.. विधायक हॉर्स-ट्रेडिंग मामले की जांच अब तेज कर दी गई हैं..EOW इस मामले में संदिग्धों पर लाई डिटेक्शन टेस्ट कराने की तैयारी में हैं

विधायक हॉर्स-ट्रेडिंग मामले की जांच तेज..लाई डिटेक्शन टेस्ट की तैयारी कर रहीं EOW, इन विधायकों की बढ़ेगी मुश्किलें
X
By Madhu Poptani

Bihar Horse-Trading : बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल एक बार फिर बढ़ गई.. दरअसल विधायक हॉर्स-ट्रेडिंग मामले की जांच अब तेज कर दी गई हैं...EOW यानी आर्थिक अपराध इकाई अब इस मामले में संदिग्धों पर लाई डिटेक्शन टेस्ट कराने की तैयारी में हैं..इस बात की पुष्टी बुधवार को EOW के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों ने की...ढिल्लों ने कहा कि कई लोगों से पूछताछ की गई है, जिसमें पूर्व और वर्तमान के विधायक शामिल है... पूछताछ के दौरान कुछ लोगों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिस कराण अब लाई-डिटेक्शन टेस्ट कराने पर सोच विचार किया जा रहा हैं

समझिए क्या है पूरा मामला

पूरी कहानी 2024 में सामने आई..जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी बदल ली.. कहने का मतलब ये है नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़कर घर वापसी करते हुए NDA में शामिल हो गए..और विधानसभा में बहुमत साबित किया था..इसी दौरान JDU से विधायक सुधांशु शेखर ने पटना के कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई थी..उन्होंने RJD पर 10 करोड़ कैश के साथ पार्टी बदलने और मंत्री पद का ऑफर देने का आरोप लगाया..अगर विधायक सुधांशु शेखर ये ऑफर मान लेते तो तेजस्वी यादव के नेतृत्व में RJD फिर से सरकार बना सकती थी

इन नेताओं से हो चुकी है पूछताछ

EOW ने इस मामले में पूर्व राजद विधायक बीमा भारती और भाजपा विधायक मिश्री लाल समेत कई नेताओँ से पूछताछ कर चुकी है.. जांच अधिकारियों की माने तो इन दोनों नेताओँ के अलावा कई विधायकों से पूछताछ की जा चुकी हैं.लेकिन उनके जवावों में असमानता पाई गई हैं..अंदर खाने से खबर ये भी है कि इस मामले में पूर्व विधायक बीमा भारती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.. बहरहाल ,अब देखने वाली बात ये होगी की मामले में कौन से बड़े खुलासे EOW करती है



Next Story