Begin typing your search above and press return to search.

Gopalganj Police News: एक साथ 53 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज, एसपी के इस एक्शन से विभाग में हड़कंप, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Gopalganj Police News:बिहार के गोपालगंज जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहाँ एक साथ 53 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गयी. और यह कार्रवाई गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने की है.

Gopalganj Police News: एक साथ 53 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज, एसपी के इस एक्शन से विभाग में हड़कंप, वजह जान रह जाएंगे हैरान
X
By Neha Yadav

Gopalganj Police News: बिहार के गोपालगंज जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहाँ एक साथ 53 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गयी. और यह कार्रवाई गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने की है. इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हडकंप मचा हुआ है.

53 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

जानकारी के मुताबिक़, गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने लापरवाही और कर्तव्यहीनता के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(5) के तहत 53 पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करवाई है. ये सभी सहायक उपनिरीक्षक है. इन सभी पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधिकारियों के साथ आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज कराया गया है. जिले के विभिन्न पुलिस थानों में इनके खिलाफ दर्ज किया गया है. जिले के कुचायकोट, गोपालपुर, महम्मदपुर और बरौली थाने समेत कई थानों में केस दर्ज किए गए हैं.

सबसे ज्यादा केस बरौली थाने में दर्ज कराए गए हैं. यहाँ 36 मामले बरौली थाने में दर्ज कराए गए हैं. वहीं कुचायकोट थाने में 11 पर केस दर्ज किये गए हैं. इसमें पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार मिश्रा, अवधेश कुमार सहित अन्य पीएसआई और एएसआई शामिल हैं. वहीँ महम्मदपुर थाने में तीन और गोपलपुर थाने में दो मामले दर्ज कराए गए हैं.

क्या है मामला

दरअसल, ये सभी पुलिसकर्मी पूर्व में किसी न किसी मामले के अनुसंधानकर्ता थे. मामले के अनुसंधानकर्ता रहते हुए इनका किसी दूसरे जिले में तबादला हो गया. तबादले के बाद इन्होने ने मामलों का प्रभार किसी दूसरे अधिकारी को नहीं दिया. जिसके कारण यह केस आज तक पेंडिंग पड़े हुए हैं. करीब सैंकड़ों केस 10 साल से अधिक समय से सैकड़ों केस पेंडिंग पड़े हैं .इसी को लेकर इन सभी पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. एसपी अवधेश दीक्षित की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कप मच गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story