Begin typing your search above and press return to search.

Gaya News: मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया - लिखाया, पुलिस में नौकरी लगते ही हुई फरार... SSP के पास पहुंचा पति

Gaya News: ऐसा ही कुछ मामला बिहार के गया जिले से सामने आया है. बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को छोड़ दिया.

Gaya News: मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया - लिखाया, पुलिस में नौकरी लगते ही हुई फरार... SSP के पास पहुंचा पति
X
By Neha Yadav

Gaya News: आपने कई ऐसी कहानी सुनी होगी जिसमे पति या प्रेमी अपनी मेहनत से अपनी प्रेमिका या पत्नी के सपने पुरे करने में मदद करता है. लेकिन क्या हो जब आपका प्रेमिका - पत्नी ही धोखा दे जाए. ऐसा ही कुछ मामला बिहार के गया जिले से सामने आया है. बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को छोड़ दिया.

एसएसपी कार्यालय पंहुचा पति

पूरा मामला गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र का है. यहाँ के श्रीरामपुर पंचायत के भुजौल गांव निवासी मिथलेश कुमार ने गया के एसएसपी आशीष भारती से गुहार लगाई है. अपनी पत्नी से मिलने के लिए पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन दिया है. मिथलेश कुमार ने कहा, कि मुझे मेरी पत्नी से मिला दीजिए. उसकी पत्नी उसके पास नहीं आ रही है. लेकिन, वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है. 'मैंने बहुत मेहनत मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और नौकरी के लिए बहुत कुछ किया है.

2017 में किया प्रेम विवाह

मिथिलेश ने बताया कि उसकी शादी साल 2017 में झारखंड के हंटरगंज थाना के प्रीति कुमारी के साथ हुई थी. प्रीति कुमारी की यह दूसरी शादी थी औऱ लव मैरिज की थी. 2012 में प्रीति ने अपने पहले पति से तलाक लिया था. फिर मिथिलेश और प्रीति साथ रहने लगे. वही फिर 2017 में मंदिर में दोनों की शादी हो गयी. शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था. शादी के बाद एक बच्चा हुआ, जो कि 6 साल के करीब उम्र का है.

मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया

शादी के बाद युवक के पास नौकरी नहीं थी इसलिए वो मजदूरी करता था. मजदूरी करके ही उसने पत्नी को आगे पढ़ाया है. पैसे इकट्ठा किये. यहाँ तक उसे पढ़ने में दिक्कत न हो इसके लिए घर में खाना बनाने से लेकर छोटे मोटे काम भी कर दिया करता था. शारीरिक दक्षता यानि फिजिकल टेस्ट पास करने के लिए पत्नी को ले जाकर दौड़ की प्रेक्टिस करवाया. और आखिर में 2021 में पत्नी प्रीति कुमारी की बिहार पुलिस में नौकरी लग गयी.

बिहार पुलिस में नौकरी लगते ही छोड़ा

बिहार पुलिस में प्रीति के कांस्टेबल के पद पर नौकरी लगी. पत्नी बीएमपी बोधगया में तैनात है. लेकिन नौकरी लगते ही उसकी पत्नी ने उससे दुरी बना ली. इससे बात करना बंद कर दिया. अपने साथ बेटे को भी लेकर चली गयी है. बेटे को भी लेकर चली गई है . यहां तक कि वो अपने बच्चे से भी मिलने नहीं देती है.

इस मामले में बोधगया बीएमपी में तैनात महिला सिपाही प्रीति कुमारी का कहना है कि पति से तंग आकर दूर रहना चाहती है. उसका पति एटीएम कार्ड छीनकर पैसे निकाल लेता था. दहेज के लिए भी टॉर्चर कर रहा था. वो उसके साथ नहीं रहना चाहती है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story