Begin typing your search above and press return to search.

Employee News: सभी संविदा कर्मी होंगे स्थायी, जीविका दीदियों को हर महीने मिलेगी 30 हजार सैलरी, तेजस्वी यादव ने किए 3 बड़े ऐलान

Employee News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बुधवार को कई बड़े चुनावी ऐलान किए हैं. उन्होंने सभी संविदा कर्मियों को स्थायी और जीविका दीदी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर प्रतिमाह 30 हजार वेतन देने की घोषणा (Bihar Employee News) की है.

Bihar Employee News
X

Bihar Employee News

By Neha Yadav

Employee News: पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) को लेकर सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारियां कर रही है. इसी बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी दाव खेला है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई बड़े चुनावी ऐलान किए हैं. उन्होंने सभी संविदा कर्मियों को स्थायी और जीविका दीदी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर प्रतिमाह 30 हजार वेतन देने की घोषणा (Bihar Employee News) की है.

संविदा कर्मी होंगे स्थायी

राजद नेता और राघोपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "राजद नेता और राघोपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "राज्य में कार्यरत सभी संविदा कर्मी को स्थायी कर्मी दर्जा दिलाया जायेगा. संविदा कर्मियों के साथ शोषण हो रहा है. कभी भी बिना कारण बताए उनकी सेवा समाप्त कर दी जाती है. वेतन से हर महीने 18% GST काटा जाता है, महिला कर्मियों को जो 2 दिन छुट्टी मिलनी चाहिए वह नहीं दी जाती. हमारी घोषणा है कि हमारी सरकार आने पर प्रदेश में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा. शारीरिक, मानसिक और आर्थिक तौर पर जो शोषण यह संविदा कर्मी झेल रहे हैं, उन्हें एक झटके में इससे मुक्त किया जाएगा और उन्हें स्थायी कर्मी का दर्जा दिलाने का काम हम करेंगे.

जीविका दीदियों को मिलेगा सरकारी कर्मचारी का दर्जा

इसके अलावा तेजस्वी यादव ने जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देंने की घोषणा की है. उन्होंने कहा, उनकी सरकार बनने के बाद जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी दर्जा देंने के साथ ही जीविका दीदियों को प्रतिमाह 30 हजार वेतन दिया जाएगा. इसके अलावा उनके द्वारा लिए गए लोन के सूद को को माफ़ किया जायेगा. दो वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा. इतना ही नहीं सरकारी काम के लिए दो हजार रुपए का मासिक भत्ता भी दिया जायेगा.

माई बहन योजना के तहत1.5 लाख रुपया

प्रति माह 2.5 हजार सालाना 30 हजार और 5 साल का 1.5 लाख रुपया माई बहन योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर दिया जाएगा. हमने पहले भी घोषणा की है कि बेटी(BETI) योजना, मां(MAA) योजना हम लाएंगे. बेटी योजना के तहत जब से हमारी बेटियां पैदा होंगी तब से उन्हें आय दिलाने तक यह योजना चलेगी. मां(MAA) योजना भी लाई जाएगी जिसके तहत महिलाएं जिनके पास मकान नहीं है, उनके मकान, अन्न और आमदनी की व्यवस्था करवाई जाएगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story