Begin typing your search above and press return to search.

Education Department News: सभी प्राथमिक सरकारी स्कूलों के लिए बदला नियम, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Education Department News:बिहार शिक्षा विभाग से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. नये सत्र से राज्य के सरकारी विद्यालयों के नियम बदल जाएंगे. प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मानक संख्या तय की गयी है.

Education Department News: सभी प्राथमिक सरकारी स्कूलों के लिए बदला नियम, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
X

Shiksha Vibhag 

By Neha Yadav

Education Department News: बिहार शिक्षा विभाग से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है. नये सत्र से राज्य के सरकारी विद्यालयों के नियम बदल जाएंगे. प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती की मानक संख्या तय की गयी है. विभाग ने प्राथमिक सरकारी स्कूलों में 5 और मध्य विद्यालय में 9 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश दिये हैं.

इस सम्बन्ध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार के द्वारा जारी अधिसूचना जारी की गयी है. शिक्षा विभाग ने सभी प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती का मानक तय कर दिया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया गया है. जारी अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 1 से 5 तक के ऐसे प्राथमिक विद्यालय जहां 120 बच्चों पढ़ते हैं. उन विद्यालयों में 4 शिक्षक की नियुक्ति होनी चाहिए. वहीँ 121 से डेढ़ सौ से अधिक बच्चों का नामांकन है. वहां, 40 बच्चों पर एक शिक्षक होंगे. इसके साथ ही हर प्राथमिक विद्यालय में एक प्रधान शिक्षक होंगे.

इसके अलावा मध्य विद्यालय जहां कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई होती है. कक्षा 1 से 5 तक में विद्यार्थियों के नामांकन के अनुसार,120 बच्चों में 4 शिक्षक और 121 से डेढ़ सौ से अधिक बच्चों में की नियुक्ति होनी चाहिए,कक्षा 6 से 8 तक के लिए 105 तक नामांकित बच्चों पर 4 या 5 शिक्षक नियुक्त होंगे. इसी तरह कक्षा छह से आठ के लिए एक से 105 विद्यार्थी पर विज्ञान एवं गणित के एक, सामाजिक अध्ययन के एक तथा हिन्दी और अंग्रेजी के एक-एक शिक्षक होंगे.

शिक्षा विभाग ने कहा है कि प्राथमिक और मध्य स्कूलों के लिए स्वीकृत बल और रिक्तियों की संख्या 31 जनवरी तक विभाग के ई शिक्षा कोश पोर्टल पर अपलोड करना है. ताकि विभाग शिक्षकों की संख्या से अवगत हो सके.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story