पेशाब पिलाई, सिर मुंडवाया, फिर शमशान ले जाकर जिंदा जलाने की तैयारी... डायन के शक में दंपति से हैवानियत, पति की मौत
बिहार के नवादा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मंगलवार की रात लोगों ने एक व्यक्ति की पिट-पीटकर कर हत्या कर दी

BIHAR NEWS : बिहार के नवादा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मंगलवार की रात लोगों ने एक व्यक्ति की पिट-पीटकर कर हत्या कर दी. इतना करने के बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो भीड़ ने पत्नी का सिर मुंडवा कर चूना लगा दिया.पूरी घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचू गढ़ मुसहरी की है. जहां पर डायन होने के शक में भीड़ ने इस घटना को अंजाम दिया.मृतक की पहचान 70 साल के गया मांझी के रुप में हुई है. वहीं मृतक की पत्नी गंभीर रुप से घायल बताई जा रही हैं..
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार लोगों की भीड़ ने दोनों को नग्न कर जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया था. जिसके बाद बुधवार की सुबह भीड़ दोनों के श्मशान घाट के पास जिंदा जलाने की तैयारी में थी। वहीं घटना की सूचना पर डायल 112 को दी गई, पर भीड़ को देख कर पुलिस बिना कार्रावाई किए वहां से चली गई..वहीं बुधवार की सुबह हिसुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा जिले भेजा कर मामेले की जांच शुरु कर दी है.
वहीं घटना को लेकर हिसुआ थाने के SI रुपा कुमारी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमें सूचना मिली डायन बताकर मोहल्ले वालों ने गया मांझी और उनकी पत्नी की पीटाई की.. मारपिट के दौरान पति की मौत हो गई तो वहीं पत्नी गंभीर रुप से घायल है..शव और घायल महिला को श्मशान घाट से बरामद किया गया हैं पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुटी है.
