Begin typing your search above and press return to search.

CM Nitish Kumar News: अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो...विधानसभा में विधायक रेखा देवी पर क्यों भड़के CM नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए है.

CM Nitish Kumar News: अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो...विधानसभा में विधायक रेखा देवी पर क्यों भड़के CM नीतीश कुमार
X

CM Nitish Kumar 

By Neha Yadav

CM Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आ गए है. बुधवार को नीतीश कुमार विधानसभा में आरजेडी की महिला विधायक रेखा देवी पर भड़क गए और फटकार लगाते हुए कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो. हम कर रहे हैं, चुपचाप सुनो.

आरजेडी विधायक पर भड़के मुख्यमंत्री

दरअसल, बुधवार को विधानसभा में मॉनसून सत्र की कार्यवाही शुरू हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपना भाषण देने के लिए खड़े हुए तभी विपक्ष जोरदार हंगामा करने लगा. विपक्ष आरक्षण को लेकर विरोध कर रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी से शांत होने की अपील करने लगे. लेकिन विपक्षी सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे. इसी दौरान नीतीश कुमार अपना आपा खो बैठे और विरोध कर रहीं आरजेडी विधायक रेखा देवी पर भड़क गए.

बोले, महिला हो कुछ जानती नहीं हो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरजेडी विधायक रेखा देवी को फटकार लगाते हुए कहा, "अरे महिला हो.. कुछ जानती नहीं हो. इसीलिए कह रहे हैं, चुपचाप सुनो. कहां से आते हैं? ये लोग कोई महिला को आगे नहीं बढ़ाया? 2005 के बाद हमने महिलाओं को आगे बढ़ाया है. बोल रही हो, फालतू बात, इसलिए कह रहे हैं, चुपचाप सुनो." इसके बाद भी विपक्ष हंगामा करते रहे. इसपर नीतीश कुमार में तंज कस्ते हुए कहा. "क्या हुआ सुनोगे नहीं, हम तो सुनाएंगे और अगर नहीं सुनिएगा तो आपकी गलती है."

महिलाओं के प्रति छोटी सोच

नीतीश कुमार के इस बयान विपक्षों ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा "अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बात RJD विधायक रेखा देवी से कही, इस वाक्य का क्या मतलब है भाई? स्पीकर भी असहज हो गये, लेकिन इन्हें इतनी घटिया बात और महिलाओं के प्रति इतनी छोटी सोच पर शर्म नहीं आती?BJP & महिला आयोग को तो साँप सूँघ गया होगा. "



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story