Begin typing your search above and press return to search.

CM Nitish Kumar: 10वीं बार CM! सीएम बनने का रिकॉर्ड बनाएंगे नीतीश कुमार, 10वीं बार लेंगे सीएम का शपथ?

Bihar Assembly Election: वोटों की गिनती और तेजी के साथ आ रहे रुझान से साफ हो गया है कि बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार रिपीट हो रही है। सरकार रिपीट हाेने की स्थिति में नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने की सियासी संभावना भी तेजी के साथ बढ़ती दिखाई दे रही है। चुनावी कैंपेनिंग के दौरान जिस तरह एनडीए ने नीतीश कुमार का चेहरा सामने रखा,बहुत संभव है, नीतीश 10 वीं बार सीएम का शपथ लेंगे। आइए जानते हैं नीतीश कुमार पहली बार कब सीएम बनें और कैसे रहा उनका सीएम बनने का सियासी करयिर।

CM Nitish Kumar: 10वीं बार CM! सीएम बनने का रिकॉर्ड बनाएंगे नीतीश कुमार, 10वीं बार लेंगे सीएम का शपथ?
X
By Radhakishan Sharma

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगी है। एनडीए 200 पार हो रहा है। पूर्ण बहुमत से भी आंकड़ा बहुत ज्यादा पार हो गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह नीतीश कुमार के चेहरा के सामने रखा है,सियासी पंडित इस बात की प्रबंल संभावना देख रहे हैं कि नीतीश कुमार 10 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते नजर आएंगे। नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के दौरान जैसे एनडीए की लीडरशीप की और चुनावी कैपेंनिंग को लीड किया, सियासी पंडित उनकी सीएम के पद पर ताजपोशी को तय मानकर चले रहे हैं। महागठबंधन के एमवाय समीकरण को ध्वस्त करने में नीतीश की भूमिका को काफी अहम मानकर चल रहे हैं। नीतीश कुमार के सीएम बनने के साथ ही एक ऐसा कीर्तिमान रचेंगे जो आजतलक नहीं हुआ है। वे 10 वीं बार सीएम की कुर्सी संभालेंगे। बहरहाल बिहार में एनडीए को रिकार्ड जीत मिलने जा रही है। आंकड़ों पर नजर डालें तो एनडीए 200 के पार जा रही है।

मौजूदा चुनाव में भाजपा जिस मजबूती और प्रभावी ढंग से जीत दर्ज की है वह बिहार की राजनीति में एक बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा। भाजपा 91,जदयू को 78 सीटें मिलते दिखाई दे रही है। मौजूदा चुनाव में भाजपा व जदयू राजनीतिक रूप से लाभ में दिखाई दे रही है।

नीतीश कुमार कब-कब रहे बिहार के सीएम

नीतीश कुमार सबसे पहले बिहार के सीएम साल 2000 में सिर्फ सात दिनों के लिए बने थे। सियासी कारणों के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। नीतीश कुमार नवंबर 2005 में दूसरी बार सीएम बने। 2010 में तीसरी बार, 2015 में चौथी बार सीएम बने। विधानसभा चुनाव 2015 के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन में पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि जुलाई 2017 में नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और फिर बीजेपी के समर्थन से अगले ही दिन छठवीं बार सीएम बन गए थे। साल 2020 में वे सातवीं बार सीएम की शपथ ली। अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने एक बार फिर इस्तीफा दिया और फिर आरजेडी के साथ गठबंधन करके 8वीं बार सीएम बने। जनवरी 2024 में फिर नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी के समर्थन से 9वीं बार मुख्यमंत्री बने।

Next Story