Begin typing your search above and press return to search.

Chirag Paswan News: 243 सीट पर चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, बढ़ी नीतीश कुमार की टेंशन, इस ऐलान से गरमाई बिहार की सियासत

Chirag Paswan News: एलजेपी (रामविलास) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान(Union minister Chirag Paswan) के एक बयान ने बिहार की राजनीती गरमा दी है. दरअसल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Chirag Paswan News: 243 सीट पर चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान, बढ़ी नीतीश कुमार की टेंशन
X

Chirag Paswan News

By Neha Yadav

Chirag Paswan News: एलजेपी (रामविलास) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान(Union minister Chirag Paswan) के एक बयान ने बिहार की राजनीती गरमा दी है. दरअसल केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियॉं में जुट गयी है . इसी सिलसिले में एलजेपी (रामविलास) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी आरा पहुंचे. चिराग पासवान ने नवसंकल्प महासभा के नाम सभा को संबोधित किया गया था. आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहां चिराग पासवान भी पहुंचे थे. उनके साथ पार्टी के सभी पांच सासंद, प्रदेश अध्यक्ष, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान मौजूद थे.

आरा में मंच को सम्बोधित करते हुए चिराग पासवान ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे बिहार के नेताओं की नींद उड़ गयी. जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा,बिहार से चुनाव लड़ूंगा, बिहार की 243 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ूंगा. उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और एनडीए को जिताएगी. इसके आगे उन्होंने कहा, LJP (रामविलास) हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास रखती है.

उन्होंने कहा, मैं बिहार की हर एक सीट से बिहार को फर्स्ट और बिहारियों को फर्स्ट बनाने के लिए चुनाव लड़ूंगा. और सबसे बड़ी बात मैं बिहार से चुनाव नहीं लड़ूंगा, मैं बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा, बिहारियों के लिए चुनाव लड़ूंगा" चिराग पासवान ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा, ".जिस 'जंगल राज' की हम बात करते हैं, उसके लिए सिर्फ आरजेडी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस भी बराबर की जिम्मेदार है. यह हमारी सरकार है जिसने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया. बिहार के उस दौर में दोनों दल सत्ता में साझेदार रहे और राज्य को अराजकता की ओर धकेला.

अब चिराग पासवान के इस बयान से बिहार में बवाल मच गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों को मानना है क्या चिराग एनडीए में ‘डबल गैम’ खेल रहे हैं. इस पर नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जनता दल (यूनाइटेड) का भी बयान आ गया है. एलजेपीआर हमारा घटक दल है. गठबंधन भरोसे पर चलता है. हर घटक दल सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी करता है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story