Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Vidhan Sabha Chunav: चिराग पासवान की LJP (रामविलास) ने जारी की पहली कैंडिडेट लिस्ट, 14 उम्मीदवारों को मिला टिकट

Bihar Vidhan Sabha Chunav: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 29 में से 14 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए, भांजे सीमांत मृणाल को गरखा से टिकट

Bihar Vidhan Sabha Chunav: चिराग पासवान की LJP (रामविलास) ने जारी की पहली कैंडिडेट लिस्ट, 14 उम्मीदवारों को मिली टिकट
X
By Ragib Asim

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बुधवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की। इसमें कुल 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिनमें गोविंदगंज से राजू तिवारी, सिमरी से संजय कुमार सिंह, ब्रह्मपुर से हुलास पांडे, और चिराग के भांजे सीमांत मृणाल को गरखा सीट से टिकट मिला है। सीमांत मृणाल चिराग के जीजा मृणाल पासवान के बेटे हैं। इसके अलावा मखदुमपुर से रानी कुमारी और नाथनगर से मिथुन कुमार को भी पार्टी ने टिकट दिया है। LJP-R ने 29 सीटों में से 14 उम्मीदवारों को घोषित कर दिया है, बाकी बाकी सीटों के लिए नाम फाइनल हो रहे हैं।

LJP-R की पहली लिस्ट: उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट और सीटें

विधानसभा सीट उम्मीदवार का नाम

गोविंदगंज (पूर्वी चंपारण) राजू तिवारी
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) संजय कुमार सिंह
दरौली (SC) (सिवान) विष्णु देव पासवान
गरखा (SC) (सारण) सीमांत मृणाल
साहेबपुर कमाल (बेगूसराय) सुरेंद्र कुमार
बखरी (SC) (बेगूसराय) संजय कुमार
परबत्ता (खगड़िया) बाबुलाल शौर्य
नाथनगर (भागलपुर) मिथुन कुमार
पालीगंज (पटना) सुनील कुमार
ब्रह्मपुर (बक्सर) हुलास पांडे
डेहरी (रोहतास) राजीव रंजन सिंह
बलरामपुर (कटिहार) संगीता देवी
मखदुमपुर (जहानाबाद) रानी कुमारी
ओबरा (औरंगाबाद) प्रकाश चंद्र

पार्टी का संदेश और भविष्य की उम्मीदें

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने सभी उम्मीदवारों को ट्विटर पर बधाई दी और कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वे बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट के सपनों को साकार कर बिहार के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही, पार्टी ने डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत की आशा जताई है। एनडीए गठबंधन में LJP-R कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सभी उम्मीदवार बिहार के विकास और समृद्धि के लिए समर्पित हैं और चुनाव में डबल इंजन वाली सरकार को विजयी बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है।
चिराग पासवान की पार्टी युवा और अनुभवी नेताओं को समान अवसर देकर बिहार की राजनीति में बदलाव की उम्मीद जता रही है। यह लिस्ट एनडीए गठबंधन में उनकी भूमिका को और मजबूत बनाएगी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story