Begin typing your search above and press return to search.

Chhapra bomb blast: बिहार का मदरसा ‘आतंक का अड्डा’, बम बनाते वक्त मौलाना की मौत...छपरा घटना में गिरिराज सिंह का विवादित बयान

Chhapra bomb blast: मदरसा ब्लास्ट मामले में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह एक बयान सामने आया है.गिरिराज सिंह(BJP leader Giriraj Singh) ने छपरा जिले को आतंकवाद का अड्डा बताया है

Chhapra bomb blast: बिहार का मदरसा ‘आतंक का अड्डा’, बम बनाते वक्त मौलाना की मौत...छपरा घटना में गिरिराज सिंह का विवादित बयान
X

BJP leader Giriraj Singh

By Neha Yadav

Chhapra bomb blast: बिहार (Bihar) में छपरा(Chhapra)में बुधवार रात को मोतीराजपुर स्थित एक मदरसा में बम ब्लास्ट हुआ था. हादसे में मदरसे के 40 वर्षीय मौलाना इमामुद्दीन की मौत हो गई थी. जबकि 15 साल का छात्र की हालत गंभीर है. तो वहीँ मदरसा ब्लास्ट मामले में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह एक बयान सामने आया है.

गिरिराज बोले छपरा आतंकवाद का अड्डा

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह(BJP leader Giriraj Singh) ने छपरा जिले को आतंकवाद का अड्डा बताया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार का मदरसा ‘आतंक का अड्डा’ है. छपरा की घटना से साबित हो गया कि बिहार का मदरसा आतंक का अड्डा है. हम तो पहले से ही कहते थे कि बिहार में मदरसा आतंकियो का अड्डा है. बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. तुष्टिकरण का चश्मा लगा हुआ है.इस लिए कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव को कुछ दिखाई नहीं देता. उनके इस बयान से बिहार की सियासत गरमा गयी है.

इस पर AIMIM नेता अख्तरुल ईमान ने कहा कि मुसलमानों और मदरसों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.

क्या है मामला

बात दें, गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराज पुर गांव में 15 मई बुधवार की शाम को मदरसे के परिसर में बम ब्लास्ट हुआ था. हादसे में मदरसे के 40 वर्षीय मौलाना इमामुद्दीन की मौत हो गई थी। वहीं 15 साल का छात्र नूरी आलम घायल हुआ. मुजफ्फरपुर निवासी छात्र नूर आलम मदरसे के पीछे खेल रहा था. तभी उसे बॉल जैसा दिख रहा बम मिला था. वो उसे उठाकर मदरसे में ले आया.और मौलाना इमामूदिन को दिखाने लगा. तभी ब्लास्ट हो गया इसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे. जिसमे मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी मौलाना की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.

वहीँ इस मामले पुलिस ने बताया कि यहाँ ब्लास्ट के निशानों को धोकर मिटाने की कोशिश की गई है. मामले की जांच शुरू कर दी है. फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. सूत्रों का कहना है कि मदरसा में बम बनाए जाते थे. इसी दौरान एक बम फटने से हादसा हो गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story