Begin typing your search above and press return to search.

Chapra Boat Capsized: बिहार के छपरा में सरयू नदी में नाव पलटने से 2 की मौत, 7 लापता

Chapra Boat Capsized: बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में बुधवार को सरयू नदी में एक नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस हादसे में 10 लोग तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर निकल गए।

Chapra Boat Capsized: बिहार के छपरा में सरयू नदी में नाव पलटने से 2 की मौत, 7 लापता
X
By Npg

Chapra Boat Capsized: बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में बुधवार को सरयू नदी में एक नाव पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस हादसे में 10 लोग तैरकर सुरक्षित नदी से बाहर निकल गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मटियार गांव के समीप सरयू नदी में हुई। बताया जाता है कि नाव पर सवार सभी लोग किसान हैं, जो दियारा में खेती करते हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मांझी पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

घटनास्थल पर जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी समीर ने बताया कि यहां के लोग प्रतिदिन नाव से उस पार खेती करने जाते हैं और शाम को लौटते हैं।

बुधवार की शाम भी 19 लोग एक नाव पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे कि नदी में नाव पलट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनका शव नदी से बरामद कर लिया गया है, जबकि 10 लोग सुरक्षित निकल गए। सात लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

Next Story