Begin typing your search above and press return to search.

Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, प्राइम शूटर तौसीफ समेत 8 गिरफ्तार, जानिए ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी!

Chandan Mishra Murder Case: बिहार के चर्चित चंदन मिश्रा मर्डर केस में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पश्चिम बंगाल पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में कोलकाता के आनंदपुरी इलाके से प्राइम शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके साथी नीशू खान समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, प्राइम शूटर तौसीफ समेत 8 गिरफ्तार, जानिए ऑपरेशन की इनसाइड स्टोरी!
X
By Ragib Asim

Chandan Mishra Murder Case: बिहार के चर्चित चंदन मिश्रा मर्डर केस में पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी मिली है। बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पश्चिम बंगाल पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में कोलकाता के आनंदपुरी इलाके से प्राइम शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह और उसके साथी नीशू खान समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी गोली लगने से घायल भी हुआ, जबकि एक अन्य महिला को भी हिरासत में लिया गया है।

गेस्टहाउस में छिपे थे आरोपी, STF ने चारों ओर से घेरा

जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि पारस अस्पताल के पास हुए हत्याकांड का मुख्य आरोपी तौसीफ अपने साथियों के साथ कोलकाता के सैटेलाइट टाउनशिप स्थित एक गेस्टहाउस में छिपा हुआ है। STF और कोलकाता पुलिस की टीम ने शुक्रवार शाम को गेस्टहाउस में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान हल्की झड़प भी हुई जिसमें एक आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से हर्ष उर्फ हरीश कुमार, भीम कुमार, सचिन सिंह और अल्पना दास को भी हिरासत में लिया।

जेल से रची गई थी हत्या की साजिश, पूछताछ में खुलासा

बिहार STF की टीम ने पुरुलिया जेल जाकर ओमकार सिंह उर्फ शेरू सिंह से भी पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि जेल में बंद शेरू सिंह ने ही अपने गुर्गे के ज़रिए चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी तौसीफ को दी थी। सुपारी की रकम 10 लाख रुपये बताई जा रही है। शूटर तौसीफ और उसके साथी वारदात से पहले पारस अस्पताल के पास एक अपार्टमेंट में ठहरे हुए थे और लगातार अस्पताल की रेकी कर रहे थे।

पारस अस्पताल में घुसकर मारी गई थीं 36 गोलियां

हत्या की वारदात इतनी सनसनीखेज थी कि अपराधियों ने अस्पताल के कमरे में घुसकर चंदन मिश्रा पर 36 राउंड फायरिंग की थी। CCTV फुटेज में साफ देखा गया कि अपराधी खुलेआम अस्पताल में दाखिल हुए, गोलियां चलाईं और फरार हो गए। इस हत्याकांड के बाद पुलिस की भारी फजीहत हुई थी और कार्रवाई के तहत शास्त्री नगर थाने के एक दरोगा, दो ASI और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया था। इन पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है।

नीशू खान ने दी थी पनाह, अस्पताल स्टाफ भी शक के घेरे में

हत्या के बाद फरार हुए नीशू खान के बारे में जानकारी मिली कि वह समनपुरा इलाके में रहता है और खुद लकवाग्रस्त है। उसी ने अपने घर में शूटर को पनाह दी थी। पुलिस को संदेह है कि अस्पताल के कुछ कर्मियों की मिलीभगत भी इस वारदात में हो सकती है, क्योंकि शूटर अस्पताल की अंदरूनी जानकारी से वाकिफ थे।

गिरफ्तार आरोपियों को लाया जाएगा पटना

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोलकाता से गिरफ्तार सभी आठ आरोपियों को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पटना लाया जा रहा है। पटना पुलिस जल्द ही इस केस का औपचारिक खुलासा करने की तैयारी में है। वहीं, समनपुरा से पांच और युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story