Begin typing your search above and press return to search.

Buxar Triple Murder: मामूली से विवाद पर ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या, 2 की हालत गंभीर

Buxar Triple Murder: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मामूली सी बात पर जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

Buxar Triple Murder: मामूली से विवाद पर ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार के 3 लोगों की गोली मारकर हत्या
X

Buxar Triple Murder

By Neha Yadav

Buxar Triple Murder: बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मामूली सी बात पर जमकर फायरिंग हुई. इस फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है.

जानकारी के मुताबिक, मामला बक्सर के राजपूर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव का है. यहाँ दो परिवारों के बीच कई दिनों से भूमि को लेकर विवाद हो रहा था. गांव के विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह का गिट्टी-बालू बेचने का व्यवसाय था. उनका गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. बीते शुक्रवार को विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव का विवाद गिट्टी-बालू बेचने को लेकर हुआ था. जिसपर दोनों पक्षों में काफी झड़प हुई. हालाँकि सुनील सिंह यादव का परिवार शांत हो गया था.

अगले दिन शनिवार सुबह करीब 4 बजे दूसरे पक्ष के लोग हथियारों के साथ पहुंचे और विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह के परिवार पर हमला कर दिया. उन्होंने खूब फायरिंग की. इस गोलाबारी में एक ही परिकर के 3 लोगों की मौत हो गयी. जबकि वहीं दो अन्य लोग इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान अहियापुर निवासी 40 वर्षीय सुनील सिंह पिता दया शंकर सिंह, 50 वर्षीय विनोद सिंह पिता बबन सिंह और 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पिता काशीनाथ सिंह है. वहीं दो घायल व्यक्तियों में 40 वर्षीय पूजन सिंह पिता ललन सिंह और 35 वर्षीय मंटू सिंह पिता दया शंकर सिंह शामिल हैं.

मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फिर घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जहाँ से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश के वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीँ पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है. छानबीन शुरू कर दी है और हमलावरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.


सुनील सिंह यादव की पहले से बालू बिक्री की दुकान थी.


विनोद सिंह यादव और सुनील सिंह यादव का शुक्रवार को भी गांव के ही कुछ लोगों से गिट्टी-बालू के व्यवसाय को लेकर विवाद हुआ था.


इसी को लेकर शनिवार सुबह


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story