Businessman Gopal Khemka Profile: कौन हैं पटना के बिजनेसमैन गोपाल खेमका?
Businessman Gopal Khemka Profile: बिहार के नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका (Businessman Gopal Khemka) नहीं रहे. शुक्रवार देर रात गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई.

Businessman Gopal Khemka Profile
Businessman Gopal Khemka Profile: बिहार के नामी बिजनेसमैन गोपाल खेमका (Businessman Gopal Khemka) नहीं रहे. शुक्रवार देर रात गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. अपराधियों ने गोपाल खेमका के सिर में गोली मारी जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. हैरान करने वाली बात है राजधानी के पौश इलाके में वारदात हुई और पुलिस को पता भी नहीं चला. करीब डेढ़ घंटे तक न तो कोई पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. उनकी ह्त्या के बाद से राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. यह केस हाई प्रोफ़ाइल केस बन गया है. क्योंकि गोपाल खेमका न केवल बड़े बिजनेसमैन थे बल्कि भाजपा नेता भी थे. तो चलिए आईये विस्तार से जानते हैं बिजनेसमैन गोपाल खेमका कौन है, क्या कारोबार था, उनकी नेटवर्थ कितनी थी...
- गोपाल खेमका बिहार के नामी - बड़े बिजनेसमैन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता थे.
- उन्होंने एमबीबीएस किया था. एसबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बने.
- डॉक्टरी के बाद हेल्थकेयर में बिजनेस शुरू किया.
- “औषधि मेडिको” नामक एक दवा की छोटी दुकान से कारोबार की शुरुआत की.
- उनकी मगध हॉस्पिटल, हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में "GK कॉटन" कार्टन फैक्ट्री, पेट्रोल पंप, हाजीपुर में गत्ते की दो फैक्ट्रियां है.
कौन हैं गोपाल खेमका
मारवाड़ी परिवार से आने वाले गोपाल खेमका का नाम बिहार के बड़े और जाने माने कारोबारियों में गिना जाता है. गोपाल खेमका बिहार के एक बड़े उद्योगपति और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता थे. वो मूलरूप से पटना के ही रहने वाले थे. उन्होंने एसबीबीएस की और फिर डॉक्टर बने. इसके बाद उन्होंने बिजनेस की शुरुआत की.
व्यवसाय की शुरुआत
गोपाल खेमका ने सबसे पहले 'औषधि मेडिको' की नाम की दवा दुकान खोली थी. इसके बाद उन्होंने पटना में मगध हॉस्पिटल खोला. पटना के राजेंद्र नगर में स्थित "मगध हॉस्पिटल” मल्टी‑स्पेशियलिटी अस्पताल बिहार के टॉप अस्पताल में से एक है. देखते देखते उनका व्यापार चल पड़ा. उन्होंने पटना में दवा की कई दुकाने खोली. इसके बाद वो पीछे नहीं मुड़े और कारोबार बढ़ाते गए. उन्होंने हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में "GK कॉटन" कार्टन फैक्ट्री खोली. जिसे उंनका बेटा चलाता था. उन्होंने 1985 में कार्टन फैक्ट्री की स्थापना की थी. पटना के फ्रेजर रोड में पेट्रोल पंप खोला. हाजीपुर में गत्ते की दो फैक्ट्रियां है. पटना में राइस मिल भी खोली. हाल ही में फतुहा में एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि गोपाल के बिजनेस का साम्राज्य 100 करोड़ से अधिक है.
व्यक्तिगत जीवन
गोपाल खेमका के परिवार में उनके चार भाई विजय, गोपाल, किशन, कन्हैया थे. उनके सभी दवा के बिजनेस से जुड़े हुए थे. उनकी तीन संताने हैं. दो बेटे और एक बेटी है. उनका छोटा बेटा डॉ. गौरव खेमका IGIMS में डॉक्टर हैं, वहीँ बेटी लंदन में रहती हैं. उनके बड़े की मौत हो चुकी है. बड़े बेटे गुंजन खेमका की 2018 में हत्या हो गई थी. बिहार के वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने गुंजन खेमका को हाजीपुर में AK-47 से मारा था. इस हत्याकांड से खूब बवाल मचा था
सामाजिक और राजनीतिक जुड़ाव
गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब के 11 डायरेक्टर में से एक थे. रोटरी क्लब इंटरनेशनल के बड़े पदाधिकारी थे. वो खेमका बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव भी थे. वह हमेशा बांकीपुर क्लब आते थे. वे भारतीय जनता पार्टी के नेता भी थे. लघु उद्योग प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश संयोजक भी रह चुके थे. लेकिन बेटे की हत्या के बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी.
कैसे हुई गोपाल खेमका की हत्या
शुक्रवार 4 जुलाई की रात करीब 11 बजे गोपाल खेमका की हत्या हुई. बिहार के बड़े बिजनेसमैन और टॉप अस्पताल मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका जो भारतीय जनता पार्टी के नेता भी है. गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से लौटकर राम गुलाम चौक स्थित अपने आवास “ट्विन टावर” अपार्टमेंट आ रहे थे. जैसे ही अपनी कार से उतरे घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. अपराधियों ने गोपाल खेमका के सिर में गोली मार दी. एक के बाद एक दो फायर किए गए. गोली लगते ही गोपाल खेमका की मौत हो गयी.