Begin typing your search above and press return to search.

BSSC Chairman Alok Raj Resign: पूर्व DGP आलोक राज ने BSSC चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, ज्वाइनिंग के 2 दिन बाद ही छोड़ा पद

BSSC Chairman Alok Raj Resign: बिहार के पूर्व डीजीपी आलोक राज ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष पद से दो दिन में ही इस्तीफा दे दिया।

BSSC Chairman Alok Raj Resign: पूर्व DGP आलोक राज ने BSSC चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, ज्वाइनिंग के 2 दिन बाद ही छोड़ा पद
X
By Ragib Asim

पटना। BSSC Chairman Alok Raj Resign: बिहार के पूर्व डीजीपी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आलोक राज ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह है कि उन्होंने इस पद का कार्यभार संभालने के महज दो दिन बाद ही अपना त्यागपत्र सौंप दिया। उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताए हैं। उनका इस्तीफा सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया है।

फोन पर दी इस्तीफे की तस्दीक

एक टीवी चैनल से बातचीत में आलोक राज ने अपने इस्तीफे की तस्दीक करते हुए कहा कि व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया है। उनके अचानक कदम से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

31 दिसंबर को हुई थी नियुक्ति

गौरतलब है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर आलोक राज की नियुक्ति 31 दिसंबर को की गई थी। वह जैसे ही डीजीपी पद से सेवानिवृत्त हुए उसके तुरंत बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार उनका कार्यकाल पांच साल या 65 वर्ष की आयु तक होना था लेकिन दो दिन में ही इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है।

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी

आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। रिटायरमेंट से पहले वह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे। उनके कार्यकाल के दौरान पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम हुआ। प्रशासनिक हलकों में उनकी पहचान एक सख्त और अनुशासित अधिकारी के रूप में रही है।

विवादों से भी जोड़ा जा रहा इस्तीफा

बिहार कर्मचारी चयन आयोग राज्य में कई तरह के सरकारी भर्तियों की परीक्षाएं आयोजित करता है। हाल के वर्षों में आयोग की परीक्षाओं को लेकर विवाद और आरोप सामने आते रहे हैं। ऐसे में अध्यक्ष पद से आलोक राज का अचानक इस्तीफा सरकार के लिए नई प्रशासनिक चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story