Begin typing your search above and press return to search.

BPSC Topper Ujjwal Kumar: मां आंगनबाड़ी वर्कर, पिता प्राइवेट टीचर... बेटा बन गया डीएसपी, जानिए BPSC टॉपर उज्ज्वल की कहानी

बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं परीक्षा का परिणाम जारी, इस परीक्षा में सीतामढ़ी जिले के उज्ज्वल कुमार उपकर ने टॉप किया है

BPSC Topper Ujjwal Kumar:  मां आंगनबाड़ी वर्कर, पिता प्राइवेट टीचर... बेटा बन गया डीएसपी, जानिए BPSC टॉपर उज्ज्वल की कहानी
X
By SANTOSH

BPSC Topper Ujjwal Kumar: बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं परीक्षा का परिणाम जारी हो गया. इस परीक्षा में सीतामढ़ी जिले के उज्ज्वल कुमार उपकर ने टॉप किया है. इसके साथ ही अब उज्ज्वल डीएसपी बनकर प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान देंगे.

उज्ज्वल कुमार उपकर ने किया टॉप

26 नवंबर यानी मंगलवार को बीपीएससी की 69वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. बीपीएससी की 69वीं परीक्षा में कुल 470 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. इस परीक्षा में बिहार के सीतामढ़ी जिले के उज्ज्वल कुमार उपकर ने टॉप किया है. उज्ज्वल के बिहार पुलिस सर्विस में पहला स्थान मिला है. इससे पहले वे गोरौल में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं.

मध्यमवर्गीय परिवार से बने DSP

सीतामढ़ी जिले के रायपुर गांव के रहने वाले उज्ज्वल कुमार उपकर ने एक मध्यमवर्गीय परिवार से है. उनके पिता एक प्राइवेट स्कूल में टीचर और मां आंगनबाड़ी सेविका है. अब बेटे के DSP बन जाने के बाद घर में खुशी का माहौल है. उज्ज्वल अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े हैं.

पहली रैंक की नहीं थी उम्मीद

उज्जवल पहले से ही प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं इसके बाद भी उन्होने यूपीएससी की परीक्षा भी दी. बीपीएससी की परीक्षा को लेकर उज्ज्वल ने बताया उन्हे पता था कि इस परीक्षा का परिणाम अच्छा होगा पर पहली रैंक की उम्मीद नहीं थी. उनका सपना प्रशासनिक सेवा में योगदान देना था. जिसके लिए वो लगातार मेहनत कर रहे थे और अब डीएसपी बनकर वे समाज को बेहतर सेवा दे पाएंगे

लगातार कर रहे थे मेहनत

उज्ज्वल के इस सफलता के पिछे सबसे बड़ा हाथ उसकी मेहनत का है. उज्ज्वल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव से ही की. उज्ज्वल ने बरियारपुर के किसान कॉलेज से अपनी इंटरमीडिएट पढ़ाई की. जिसके बाद एनआईटी, उत्तराखंड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. उज्ज्वल ने दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की और हिंदी माध्यम से बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की.

SANTOSH

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story