Begin typing your search above and press return to search.

BPSC TRE 3.0 Result: शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

BPSC TRE 3.0 Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) 3.0 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

BPSC TRE 3.0 Result: शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम
X
By Neha Yadav

BPSC TRE 3.0 Result: बिहार में शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार लोक सेवा आयोग(Bihar Public Service Commission) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) 3.0 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की तरफ से 19 जुलाई से 22 जुलाई तक विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 2 लाख 75 हजार 916 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. जिनमे कक्षा 6 से 8 के लिए 1 लाख 59 हजार 793 और कक्षा 1 से 5 के लिए 1 लाख 16 हजार 193 उम्मीदवार ने परीक्षा दी थी.

TRE 3 के लिए कुल 38 हजार 900 अभ्यर्थी पास हुए हैं. जिनमे क्लास 6 से 8 तक में 16,989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जबिक क्लास 1 से 5 के लिए कुल 21 हजार 911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. ऐसे में कुल 5578 पद रिक्त रह गए हैं.

ऐसे चेक करें BPSC TRE Result

उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएँ.

उसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.

अब अपने विषय के लिंक पर क्लीक करें.

अब रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा.

अपना रोल नंबर सर्च करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story