Begin typing your search above and press return to search.

BPSC LDC Recruitment 2025: BPSC ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

BPSC LDC Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखो की घोषणा की है। आयोग के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर 2025 से होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होगी आप 29 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी ने इस संबंध में 1 जुलाई को विज्ञापन जारी किया था। जिसमें एलडीसी के कुल 26 पदों पर भर्ती किए जाने की बात कही गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BPSC LDC Recruitment 2025: BPSC ने जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
X

BPSC LDC Recruitment 2025

By Supriya Pandey

BPSC LDC Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने लोअर डिवीजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखो की घोषणा की है। आयोग के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर 2025 से होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई से शुरू होगी आप 29 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी ने इस संबंध में 1 जुलाई को विज्ञापन जारी किया था। जिसमें एलडीसी के कुल 26 पदों पर भर्ती किए जाने की बात कही गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता और आयु सीमा-

लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास करना जरूरी है साथ ही कंप्यूटर संचालन का बुनियादी ज्ञान भी जरूरी है। उम्र की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी। SC/ST वर्ग को 5 वर्ष और OBC व महिला उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है।

वेतनमान और आवेदन शुल्क-

चयनित अभ्यर्थियों को ₹19,900 से ₹63,200 तक का मासिक वेतन मिलेगा। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 600 रूपए, SC/ST, दिव्यांग और बिहार की महिला उम्मीदवारों के लिए 150 रूपए का शुल्क निर्धारित है।

ऐसे होगा चयन-

उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन, विज्ञान, गणित और मानसिक क्षमता से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 15 मिनट निर्धारित है। सही उत्तर पर 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि हर गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

वेबसाइट पर मिलेगा पूरा विवरण-

अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य दिशा-निर्देशों के लिए बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

Next Story