BPSC 70th Exam Paper Leak: BPSC 70वीं का पेपर लीक... एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, प्रश्न पत्र वायरल का आरोप
BPSC 70th Exam Paper Leak:बिहार में आयोजित 70वीं बीपीएससी की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. परीक्षार्थियों ने पटना के बापू परीक्षा भवन में जमकर हंगामा किया है.
BPSC 70th Exam Paper Leak: बिहार में आयोजित 70वीं बीपीएससी की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. परीक्षार्थियों ने पटना के बापू परीक्षा भवन में जमकर हंगामा किया है. अभ्यर्थियों ने 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होने का आरोप लगाया है.
जानकारी के मुताबिक़, बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा शुक्रवार को 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी है. इसी बीच दोपहर 1 बजे के बाद प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर है. अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र वायरल होने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर अभ्यर्थि पटना के अगमकुआं थानाक्षेत्र के कुम्हरार स्थित बापू एग्जाम सेंटर में हंगामा शुरू कर दिया. परीक्षार्थी हंगामा कर रहे हैं.
कुम्हरार में सैकड़ों परीक्षार्थी सड़क पर बीपीएससी के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है प्रश्न पत्र लीक हुआ है वहीँ उन्हें प्रश्न पत्र भी देरी से दिया गया है. साढ़े बारह बजे पेपर देने का आरोप लगाया जा रहा है. जिसे लेकर कुछ अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र से बाहर आ गए. फिर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
वहीं, बीपीएससी ने 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में पेपर लीक की खबरों को खारिज किया है. साथ ही अभ्यर्थियों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने कहा है," सत्तरवीं बीपीएससी परीक्षा राज्य के नौ सौ ग्यारह केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई है। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में उन्होंने कहा कि सिर्फ एक केन्द्र पटना के बापू परीक्षा परिसर में कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुरू होने के बाद हंगामा किया, जबकि उसी केन्द्र पर गम्भीर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. अध्यक्ष ने कहा कि बापू परीक्षा परिसर के केन्द्राध्यक्ष से पूरी रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट आने पर ही आगे कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने पेपर लीक की खबरों को पूरी तरह खारिज किया."