Begin typing your search above and press return to search.

BJP MP Son Missing: बीजेपी सांसद का बेटा लाप, सुबह घर से निकला फिर नहीं लौटा, आखिर कहाँ हुआ लापता पुलिस कर रही तलाश

BJP MP Son Missing: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी सांसद अशोक कुमार यादव(BJP MP Ashok Kumar Yadav) का बेटा लापता हो गया है. रविवार सुबह से अशोक कुमार यादव लापता है.

BJP MP Son Missing: बीजेपी सांसद का बेटा लाप, सुबह घर से निकला फिर नहीं लौटा
X

BJP MP Son Missing

By Neha Yadav

BJP MP Son Missing: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है. बीजेपी सांसद अशोक कुमार यादव(BJP MP Ashok Kumar Yadav) का बेटा लापता हो गया है. रविवार सुबह से अशोक कुमार यादव लापता है. जिसका अभी तक कुछ पता नहीं पाया है.

सांसद का बेटा लापता

जानकारी के मुताबिक़, मधुबनी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अशोक कुमार यादव के बेटे विभूति कुमार यादव लापता हो गए हैं. रविवार सुबह विभूति कुमार यादव दरभंगा शहर के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित अपने घर से बाजार जाने की बात कहकर निकले थे. उसके बाद वापस घर ही नहीं लौटे. वो लापता हो गए. जब विभूति कुमार घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की.

विभूति कुमार का जब कोई पता नहीं चल पाया तो गुमशुदगी शिकायत दर्ज की. परिजनों की शिकायत पर लहेरियासराय थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सांसद के बेटे की तलाश में जुट गई. बताया जा रहा है विभूति यादव दिल्ली में रहकर लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं. वो छुट्टियों में अपने घर आए थे. रविवार को घर से निकलते समय वह अपना मोबाइल फोन और पर्स भी छोड़ गए थे. जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है. उससे किसी तरह का संपर्क नहीं हो पा रहा है.

जांच में जुटी पुलिस

सांसद के बेटे के लापता होने से यह मामला हाई-प्रोफाइल बन गया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. टेक्निकल सेल की टीम भी विभूति यादव की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है. इधर अशोक कुमार यादव और उनके परिवार वाले काफी परेशान हैं. बेटे की सलामती को लेकर चिंतित हैं. अशोक कुमार यादव ने लोगों से आग्रह किया है उनके बेटे की कोई खबर होने पर जानकारी दें.

मधुबनी से सांसद हैं अशोक यादव

सांसद अशोक कुमार यादव बिहार की राजनीति के जाने माने चेहरे हैं. अशोक कुमार यादव की पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे हैं. उनके पिता हुकुमदेव नारायण यादव को 'सर्वश्रेष्ठ सांसद' का पुरस्कार भी मिल चुका है. साल 2019 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था. अशोक कुमार यादव खुद दो बार केवटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. वहीँ, वर्तमान में मधुबनी लोकसभा से सांसद हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story